उत्तर प्रदेश से आने वाला यह खिलाड़ी भारतीय कबड्डी का पोस्टर ब्वॉय बनकर उभरा है। 2016 में विश्व कप और 2016 साउथ एशियन गेम्स में सोना जीतने वाली भारतीय नेशनल कबड्डी टीम में राहुल भी हिस्सा थे। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने सारे सीज़न इसी टीम के सात खेले हैं और इस साल भी वह अपने टीम का नेतृत्व करते नजर आयेंगे। राहुल को साल 2014 में रेडर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिला था। राहुल सीज़न 4 के अलावा सीज़न 1 में भी नंबर-1 रेडर बन कर उभरे, साथ ही साथ राहुल इस प्रो कबड्डी लीग के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 500 पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है। राहुल ने अब तक प्रो कबड्डी के 57 मैचों में 8.46 की औसत से रिकॉर्ड 482 अंक अपने खाते में दर्ज किए हैं। जो कि किसी भी खिलाड़ी का सर्वतश्रेष्ठ स्कोर है। राहुल के खाते में 957 में से 385 सफल रेड्स दर्ज हैं। वहीं उनके नाम 6 ग्रीन कार्ड और 1 येलो कार्ड भी दर्ज है। लेखक: अरमानूर रहमान अनुवादक: सौम्या तिवारी