दिल्ली लेग के आखिरी दिन हुए इंटर जोन मुकाबले में यू मुंबा ने बेगलुरू बुल्स को 42-30 के अंतर से हराया। मुंबई के लिए जहां रेड में काशी ने कमाल का खेल दिखाया और 17 रेड पॉइंट हासिल किए, तो डिफेंस में युवा सुरेंदर सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 6 पॉइंट हासिल किए। बेंगलुरू बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार ही कुछ हद तक चल पाए और उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 लगाते हुए 11 पॉइंट हासिल किए। इस जीत के साथ ही यू मुंबा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने बेगलुरू बुल्स के ऊपर 23-13 से बढ़त बनाई हुई थी। मुंबई के लिए स्टार रहे अनुभवी रेडर काशीलिंग अड्के, जिन्होंने पहले हाफ में ही अपना सुपर 10 पूरा कर लिया था। बुल्स के लिए पहले हाफ में उनके डिफेंडर्स पूरी तरह से फेल रहे, जिसका फायदा काशी ने उठाया।
That's all, folks! @U_Mumba take the game 42-30, consigning @BengaluruBulls to a hat-trick of #VivoProKabaddi defeats! #BLRvMUM
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 28, 2017
.@U_Mumba just about edge out @BengaluruBulls in today's Matchday Panga! Now, it's time for the #PowerPanga on the mat! pic.twitter.com/4bVz8VJs4B — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 28, 2017