प्रो कबड्डी लीग 2018 का पुणे लेग काफी खास रहा, क्योंकि इसमें इंट्रा जोन और इंटर जोन दोनों ही मुकाबले देखने को मिले। इससे हर टीम को मौका मिला कि वो अलग प्रकार के विरोधियों के खिलाफ अच्छा कर पाएं। चेन्नई लेग और हरियाणा लेग की तुलना में इस लेग में घरेलू टीम का प्रदर्शन कुछ हद तक अच्छा रहा।
पुनेरी पलटन को अपने होम लेग में दो मैच में जीत मिली, तो तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा पुणे लेग में एक भी मैच नहीं हारी, तो हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए।
इस बीच कुछ रेडर्स ने प्रति मैच में अपनी चमक अच्छे से बिखेरी। हालांकि कुछ डिफेंडर्स ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सबको काफी प्रभावित किया।
आइए नजर डालते हैं पुणे लेग में डिफेंडर्स द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर:
5) सुरजीत सिंह ( बंगाल वॉरियर्स) - यूपी योद्धा के खिलाफ 6 टैकल पॉइंट
यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला 40-40 से बराबर रहा। इस मैच में रेडर्स का जलवा देखने को मिला। हालांकि इस बीच बंगाल टीम के कप्तान सुरजीत सिंह ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यूपी की टीम में रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और प्रशांत राय जैसे रेडर्स शामिल थे। सुरजीत सिंह ने इस मैच में 6 टैकल पॉइंट हासिल किए। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम के डिफेंस को एकजुट रखा और यूपी योद्धा कोे जीतने से रोका।
4) मंजीत छिल्लर (तमिल थलाइवाज) - पुनेरी पलटन के खिलाफ 4 पॉइंट
भले ही पुनेरी पलटन के रवि कुमार को इस मुकाबले में स्टार डिफेंडर का अवॉर्ड मिला था, लेकिन मंजीत छिल्लर के प्रदर्शन ने मैच के परिणाम में फर्क डाला। मंजीत छिल्लर ने अपने अनुभव का अच्छे से फायदा उठाया और नितिन तोमर एंड कंपनी को रोका। मंजीत ने मैच में पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने मैच में अहम 4 पॉइंट हासिल किए। तमिल थलाइवाज उनसे पूरे सीजन में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
3) गिरीश एर्नाक (पुनेरी पलटन) - यू-मुंबा के खिलाफ 5 पॉइंट
यू-मुंबा के खिलाफ हुए लो स्कोरिंग मुकाबले में पुनेरी पलटन के डिफेंस ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पुनेरी पलटन के कप्तान और मुख्य डिफेंडर गिरीश मारूती एर्नाक यू-मुंबा के खिलाफ मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने मैच में सिद्धार्थ देसाई, को रोका, जोकि यू-मुंबा के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एर्नाक ने मैच में कुल मिलाकर 5 टैकल पॉइंट हासिल किए। हालांकि उन्हें पुनेरी पलटन के आखिरी होम मैच में आराम दिया गया था।
2) विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटंस)- पटना पाइरेट्स के खिलाफ 6 पॉइंट
विशाल भारद्वाज ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया। तेलुगु टाइटंस के कप्तान ने मैच में कुल मिलाकर 6 टैकल पॉइंट हासिल किए, जिसमें सुपर टैकल भी शामिल था। इस बीच उन्हें अबोजर मिघानी का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 5 अंक हासिल किए। इन दोनों की वजह से ही परदीप नरवाल ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जोकि पटना की हार का मुख्य कारण रहा।
रवि कुमार (पुनेरी पलटन)- जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 6 पॉइंट
पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुए मैच में रवि कुमार का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा। इसी वजह से वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और किसी को भी उनके से हैरानी नहीं होनी चाहिए। जिस मुकाबले में 7 सुपर टैकल देखने को मिले, रवि कुमार ने 6 टैकल पॉइंट हासिल किए, जिसमें 2 सुपर टैकल शामिल थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पलटन ने जीत दर्ज की। रवि कुमार ने अपनी फॉर्म को आगे भी जारी रखा और पुणे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।