Pro Kabaddi 2018: सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Enter caption
Enter caption

प्रो कबड्डी के पहले 5 सीजन सफल होने के बाद अब यह लीग अपने छठे सीजन के लिए तैयार है। 19 अक्टूबर 2018 को वीवो प्रो कबड्डी सीजन 6 की शुरूआत होगी और नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। गत विजेता पटना पाइरेट्स ने अपनी स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलााव कुल मिलाकर इस सीजन के लिए 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो नीलामी में 422 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होने वाली है।

पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने चार-चार, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज ने तीन-तीन, तेलुगु टाइटंस (2), तो बंगाल वारियर्स, बैंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स ने एक-एक खिलाड़ी को रिटेन किया।

इसके अलावा यू मुंबा, यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स ने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। हालांकि सबसे ज्यादा हैरानी इस बात यह थी कि अनुप कुमार, राहुल चौधरी, मोनू गोयत, दीपक हूडा जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने अपने साथ नहीं रखा। साथ ही में पिछले साल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नितिन तोमर कोे भी उनकी टीम यूपी योद्धा ने अपने साथ नहीं रखा।

यह तीनों ही टीमें पिछले साल के खराब प्रदर्शन कोे भुलाते हुए अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करना चाहेंगी। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि इस साल 30 और 31 मई को होने वाली नीलामी में किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा जाता है।

सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

बंगाल वारियर्स: सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह

बैंगलुरू बुल्स: रोहित कुमार

दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब: मिराज शेख

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स: सचिन तंवर, सुनील कुमार, महेंद्र गनेश राजपूत

हरियाणा स्टीलर्स: कुलदीप सिंह

पटना पाइरेट्स: परदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार

पुणेरी पलटन: संदीप नरवाल, राजेश मोंडल, मोरे जीबी, गिरीश एर्नाक

तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर, अमित हुड्डा, सी अरुण

तेलुगु टाइटंस: निलेश सालुंखे, मोहसेन मगसूदलु

Quick Links