पटना पाइरेट्स टीम 2018: मालिक, शेड्यूल, टाइम टेबल, वेन्यू

<p>

प्रो कबड्डी लीग की सबसे दिग्गज टीम के बारे में अगर बात की जाए, तो पटना पाइरेट्स का नाम लेना गलत नहीं होगा। प्रो कबड्डी लीग की पांच सीजन में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अभी तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अक्टूबर 2018 में शुरू होने वाले छठे सीजन में भी यह टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

पटना पाइरेट्स ने 2016 में दो बार और 2017 में खिताब पर कब्ज़ा किया। इसके अलावा 2014 में खेले गए पहले सीजन में पटना की टीम तीसरे और 2015 में खेले गए दूसरे सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। अब देखना है कि क्या यह टीम लगातार चौथी बार ख़िताब पर कब्ज़ा कर पाती है या नहीं?

पटना पाइरेट्स ने छठे सीजन के लिए अपने सबसे दिग्गज खिलाड़ी परदीप नरवाल के अलावा जयदीप, मनीष, जवाहर डागर और कुलदीप सिंह को रिटेन किया था और नीलामी में दीपक नरवाल के रूप में एक अनुभवी खिलाड़ी को 57 लाख में खरीदा था।

पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को चेन्नई लेग में घरेलू टीम तमिल थलाइवाज से होगा।

आइये अब नज़र डालते हैं पटना पाइरेट्स की टीम और उनके सभी मैचों के कार्यक्रम पर:

टीम मालिक: राजेश वी.शाह

टीम: परदीप नरवाल, दीपक नरवाल, जयदीप, मनीष, मंजीत, तुषार पाटिल, जवाहर डागर, विकास काले, सुरेंदर सिंह, विकास जगलान, विजय कुमार, रविंदर कुमार, कुलदीप सिंह, विजय, ताईडोक इयोम, ह्युनिल पार्क, अरविन्द कुमार, परवीन बिरवाल।

कार्यक्रम

7 अक्टूबर: vs तमिल थलाइवाज, चेन्नई

11 अक्टूबर: vs यूपी योद्धा, चेन्नई

14 अक्टूबर: vs यूपी योद्धा, सोनीपत

19 अक्टूबर: vs तेलुगु टाइटंस, पुणे

26 अक्टूबर: vs जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना

27 अक्टूबर: vs यू मुम्बा, पटना

28 अक्टूबर: vs हरियाणा स्टीलर्स, पटना

30 अक्टूबर: vs तेलुगु टाइटंस, पटना

31 अक्टूबर: vs बेंगलुरु बुल्स, पटना

1 नवंबर: vs बंगाल वॉरियर्स, पटना

10 नवंबर: vs बंगाल वॉरियर्स, मुंबई

15 नवंबर: vs दबंग दिल्ली, मुंबई

21 नवंबर: vs तमिल थलाइवाज, अहमदाबाद

25 नवंबर: vs बेंगलुरु बुल्स, बैंगलोर

30 नवंबर: vs तमिल थलाइवाज, दिल्ली

4 दिसंबर: vs गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, दिल्ली

7 दिसंबर: vs पुणेरी पलटन, विशाखापट्टनम

13 दिसंबर: vs तेलुगु टाइटंस, विशाखापट्टनम

16 दिसंबर: vs यूपी योद्धा, पंचकुला

19 दिसंबर: vs बेंगलुरु बुल्स, पंचकुला

22 दिसंबर: vs बंगाल वॉरियर्स, कोलकाता

नोट: वाइल्ड कार्ड मैचों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

Quick Links