प्रो कबड्डी लीग के चेन्नई लेग में गुरुवार का पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मुकाबला है। जोन बी में यूपी की टीम एक मैच खेलकर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। पटना पाइरेट्स को अभी पहली जीत का इन्तजार है क्योंकि उन्हें एक मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में भी यह टीम अंतिम पायदान पर है।
पटना के डिफेन्स को एक साथ मिलकर काम करना होगा, रेडिंग में दबदबा बनाने के लिए सुरेंदर सिंह को अंतिम 7 में शामिल करना होगा। पहली जीत के बाद यूपी के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और इस मुकाबले को भी वे जोश और उमंग के साथ लेते हुए जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगे। सभी खिलाड़ी अच्छे टच में नजर आए हैं लेकिन कप्तान रिशांक डेवडिगा थोड़े सुस्त नजर आए हैं।
दूसरे मुकाबले में मेजबान तमिल थलाइवाज का मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से होगा। बंगाल की टीम इस संस्करण में पहली बार मैदान पर उतरेगी। चेन्नई लेग का यह अंतिम मुकाबला होगा। बंगाल की टीम ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया तो कुछ खिलाड़ियों को वापस खरीदकर लाने में कामयाबी हासिल की है। मनिंदर सिंह, जैन कुन ली, रणसिंह, सुरजीत सिंह आदि प्रमुख खिलाड़ी बंगाल की तरफ से खेल सकते हैं। तमिल थलाइवाज ने पहले मैच में पटना पाइरेट्स को हराया था। इसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिली। बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें बुधवार को ही शिकस्त झेलने पर मजबूर किया है। अजय ठाकुर ने टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया है लेकिन सामूहिक प्रयास अभी तक देखने को नहीं मिला है इसलिए कई बड़ी गलतियों का खामियाजा इस टीम को भुगतना पड़ा है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
दबंग दिल्ली और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, तो तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच रात 9 बजे शुरू होगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।