प्रो कबड्डी सीजन 6 के सोनीपत लेग के दूसरे दिन आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दूसरे मैच में घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स का मैच यू मुंबा के खिलाफ होगा।
तेलेगु टाइटंस ने अबतक एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है और वो जोन बी में अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ यूपी योद्धा ने एक मैच जीता है और एक में उन्हें हार मिली है। अंक तालिका में वो दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि इस मैच में भी यूपी योद्धा का पलड़ा भारी होगा और एक बार फिर टीम का दारोमदार कप्तान रिशांक देवाडिगा के ऊपर होगा, इसके अलावा उन्हें श्रीकांत जाधव और प्रशांत राय से भी काफी उम्मीदें होगी।
दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस एक बार फिर अपने स्टार रेडर राहुल चौधरी के ऊपर ही निर्भर होगी और अगर वो मैच में नहीं चलते हैं, तो टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। डिफेंस में कप्तान विशाल भार्दवाज के ऊपर काफी जिम्मेदारी होने वाली है।
दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा दोनों ही अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। हालांकि यू मुंबा के लिए जहां सिद्धार्थ देसाई और टीम के डिफेंस का प्रदर्शन दमदार रहा है। हालांकि दूसरे रेडर्स को भी जिम्मेदारी उठानी होगी, जिससे वो घरेलू टीम के डिफेंस को चुनौती पेश कर सके।
सुरेंदर नाडा की गैरमौजूदगी में पिछले मैच में कुलदीप सिंह ने अच्छा किया था, उनसे उम्मीद होगी कि वो इस मैच में भी अपना प्रदर्शन जारी रखे। रेडिंग में कप्तान मोनू गोयत एक बार फिर अच्छा करना चाहेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच मैच रात 9 बजे से सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।