सोनीपत लेग के 5वें दिन आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। जोन बी में जहां बेंगलुरु बुल्स का सामना तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा, जोन ए में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा की टीमें आमने-सामने होंगी। तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, तो बेंगलुरू बुल्स और यू मुंबा ने अबतक काफी प्रभावित किया।
तमिल थलाइवाज और बेंगलुरू बुल्स के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में बैंगलोर ने 48-37 से जीत दर्ज की थी। उस मैच की सबसे खास बात यह रही थी कि बैंगलोर की जीत के हीरो रोहित कुमार या फिर काशिलिंग अडके नहीं थे, बल्कि पवन कुमार शेरावत थे, जिन्होेंने 20 रेड पॉइंट हासिल किए थे।
तमिल थलाइवाज अबतक 4 मुकाबले हार चुकी है और उन्हें सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है और वो 7 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स ने अबतक खेले एक मुकाबले में जीत हासिल की है और वो 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं। हालांकि इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत है और इस मैच का नतीजा इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम का डिफेंस बेहतर खेलता है।
दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स के सामने एक बार फिर यू मुंबा होने वाली है, जिनसे वो अपने होम लेग पहले ही एक मुकाबला हार चुके हैं और इस मैच में भी मुंबई की टीम ही जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम हर क्षेत्र में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऊपर से सुरेंदर नाडा की गैरमौजूदगी में उनका डिफेंस बिखरा हुआ नजर आ रहा है। वहीं यू मुंबा ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और साथ में फजल अत्रचली की कप्तानी भी काफी दमदार रही है।
हरियाणा स्टीलर्स को अगर आज का मुकाबला जीतना है, तो टीम के कप्तान मोनू गोयत को अच्छा करके दिखाना होगा, क्योंकि टीम उनके ऊपर काफी निर्भर करती है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
बेंगलुरू बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच मैच रात 9 बजे से सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।