प्रो कबड्डी लीग में आज दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में जोन ए की यू-मुंबा का सामना गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ होगा। दूसरे मैच में घरेलू टीम दबंग दिल्ली का सामना पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा।
यू-मुंबा इस समय जोन ए में 67 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, तो गुजरात की टीम 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है, लेकिन मुंबई के खिलाफ गुजरात का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है और वो एक भी मैच नहीं हारे हैं। इसी वजह से इस मैच में भी गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ही जीत की प्रबल दावेदार होने वाली हैं।
इस मैच से अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिल सकता है। यू-मुंबा इस मैच को जीतकर गुजरात के खिलाफ पीकेएल इतिहास में पहली जीत दर्ज कर सकती हैं, तो साथ में पहले स्थान पर अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। दूसरी तरफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स इस मैच को 7 से ज्यादा के अंतर से जीतती है, तो वो जोन ए में पहले स्थान पर आ जाएंगे।
दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है और पुणे का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। खासकर नितिन तोमर के नहींं खेल पाने के कारण टीम ने काफी संघर्ष किया है। हालांकि दिल्ली का प्रदर्शन उनके होम लेग में भी ज्यादा अच्छा नहीं है, जोकि उनके खिलाफ जाता है। भले ही उ्न्होंने जयपुर को शिकस्त दी, लेकिन उनके ऊपर भी काफी दबाव होने वाला है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट् vs यू-मुंबा का मुकाबला रात 8 बजे और दबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटन के बीच मैच रात 9 बजे से दिल्ली के त्यागराज स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।