प्रो कबड्डीू लीग में चल रहे अहमदाबाद लेग के चौथे दिन आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में जोन बी की तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज का आमना सामना होगा, तो दूसरे मुकाबले में जोन की गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली का मैच होगा।
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमों की फॉर्म पिछले कुछ मुकाबलों में एक जैसी ही रही है। हालांकि अंक तालिका में देखा जाए, तो तेलुगु की टीम बेहतर पोजिशऩ में नजर आती है। तेलुगु टाइटंस इस समय 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, तो तमिल की टीम 20 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
तमिल की टीम अपने कप्तान अजय ठाकुर और अनुभवी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर पर काफी निर्भर करती है, तो तेलुगु टाइटंस को राहुल चौधरी और अबोजार मिघानी से काफी उम्मीदें होंगी। इसके अलावा राहुल चौधरी भी 12 अंक हासिल करते ही पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले रेडर बन जाएंगे।
दूसरे मुकाबले की बात करें तो गुजरात की टीम का सामना फॉर्म में चल रही दबंग दिल्ली से होगा। हालांकि दिल्ली के लिए गुजरात को उनके होम लेग में हराना आसान काम नहीं होगा और वो ऐसा कर देते हैं, वो यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन जाएगी। निश्चित ही इस मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं होने वाली है, लेकिन फिर भी पलड़ा गुजरात का ही भारी रहने वाला है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।