प्रो कबड्डी लीग में आज अहमदाबाद लेग का आखिरी दिन है और सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा। घरेलू टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मैच हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा। जोन ए में गुजरात की टीम जहां 53 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, तो हरियाणा की टीम 26 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
गुजरात की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और अपने होम लेग का भी उन्होंने काफी अच्छे से फायदा उठाया है। दूसरी तरफ हरियाणा का सीजन काफी खराब रहा है, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में टीम में वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन गुजरात जैसी टीम के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होने वाली है।
इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहले एक मुकाबला हो चुका है, जहां हरियाणा ने अपने डिफेंस के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात को हराया था। इसके अलावा गुजरात की टीम पीकेएल इतिहास में आजतक एक भी बार हरियाणा को नहीं हरा पाई है। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 में हरियाणा ने जीत हासिल की है, तो एक मुकाबला टाई रहा है।
हालांकि हरियाणा के पक्ष में सिर्फ यह आंकड़े ही हैं, जोकि उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास देते हैं, क्योंकि मौजूदा फॉर्म और लय को देखते हुए पूरी तरह से गुजरात फॉ़र्च्यूनजायंट्स का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इसके अलावा इस मैच से गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को जबरदस्त फायदा हो सकता है। इस मुकाबले को जीतते ही गुजरात की टीम जोन ए में 58 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ जाएंगे। हालांकि हरियाणा को जीतने से उनका स्थान तो नहीं बदलेगा, लेकिन वो दिल्ली के काफी करीब जरूर आ जाएंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: सुनील कुमार, सचिन, परवेश भैंसवाल, के प्रपंजन, महेंद्र गणेश राजपूत, ऋतुराज कोरावी और सचिन विट्टला।
हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला, मोनू गोयत, नवीन, परवीन, मयूर शिवतर्कर, सुनील और कुलदीप सिंह
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अहमदाबाद में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।