प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा। दूसरा मुकाबले मेजबान बंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा। पुणे के लिए इस बार घरेलू दर्शक होंगे लेकिन आधिकारिक रूप से यह लेग बेंगलुरु की टीम का है।
पुनेरी पलटन हरियाणा से मजबूत दिख रही है। उन्होंने 16 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। हरियाणा की टीम ने 15 मैच खेलते हुए 5 में जीत हासिल की है। स्टीलर्स को रेडिंग और डिफेन्स में सुधार दिखाना होगा और पुनेरी को टक्कर देने के लिए यह करना काफी अहम् माना जा सकता है।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए कप्तान मोनू गोयत के अलावा विकास कंडोला, आनंद सुरेन्द्र/परवीन, सचिन सिंघाडे, सुनील और कुलदीप सिंह आदि कोर्ट में उतर सकते हैं। पुनेरी पलटन के लिए गिरीश एर्नाक, जीबी मोरे, मोनू, दीपक दहिया, संदीप नरवाल, अक्षय जाधव और रवि कुमार आदि खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस में बेंगलुरु की टीम काफी आगे नजर आ रही है। उन्होंने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। तेलुगु टाइटंस ने टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली। 11 मैचों में से उन्हें 5 में जीत और 5 बार हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार, पवन शेरावत, काशिलिंग अडके, आशीष कुमार सांगवान, महेंदर सिंह, अमित शेओरान, राजू लाल चौधरी कोर्ट में नजर आ सकते हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भरद्वाज, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसीन, फरहाद मिलाघरदन, अनिल कुमार और अबोजर मिघानी आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं।
का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा, दोनों मैच पुणे में खेले जाएंगे। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें