प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मैच: कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में आज बैंगलोर लेग का आखिरी दिन है। पहले मुकाबले में जोन ए की पुनेरी पलटन और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स का मैच बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा।

इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच पहले भी दो मैच देखने को मिले हैं, जिसमें जीत गुजरात को ही मिली है और साथ ही पीकेएल इतिहास में पुनेरी पलटन आजतक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हरा नहीं पाई है। इस मैच के परिणाम से अंक तालिका में भी फेरबदल देखने को मिलेगा। गुजरात इस मैच को जीतकर जोन ए में पहले स्थान पर आ जाएंगे, तो पुणे इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लेंगे।

दूसरे मैच की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स इस लेग में बेंगलुरू बुल्स को हरा चुकी है और बुल्स की टीम उस हार का बदला लेना चाहेंगे। हालांकि जिस तरह की फॉर्म बुल्स की रही है, उसको देखते हुए बंगाल के लिए उन्हें रोेक पाना आसान नहीं होगा। इसके अलावा इस मैच के परिणाम से अंक तालिका में कोई भी बड़ा फेरबदल नहीं होगा, फिर भी दोनों ही टीमें अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगी। मौजूदा फॉर्म और लय को देखते हुए इस मैच में बेंगलुरू बुल्स के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आती है।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

पुनेरी पलटन और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा, दोनों मैच पुणे में खेले जाएंगे। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links