प्रो कबड्डी सीजन 6 के चेन्नई लेग के पहले दो दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। अबतक हुए चारों मुकाबलों ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है। आज भी दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना पिछले साल की उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के साथ होगा, तो घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का मैच तेलुगु टाइटंस से होगा।
पहले मुकाबले की बात की जाए, तो एक तरफ दबंग दिल्ली है जिनका प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में काफी निराशाजनक रहा है। दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि इस सीजन में दोनों टीमें काफी हद तक नई नजर आ रही है, जिसके कारण फैंस को एक और रोमांच मैच देखने को मिल सकता है।
दिल्ली की टीम जहां नए कप्तान जोगिंदर नरवाल की अगुवाई में अच्छा करना चाहेगी, तो गुजरात की कप्तानी इस साल सुनील कुमार करने वाले हैं। निश्चित ही आंकड़ों में गुजरात की टीम काफी आगे हैं, लेकिन उनको इस साल फजल अत्रचली की कमी खल सकती है। दबंग दिल्ली को मेराज शेख और शब्बीर बापू से काफी उम्मीद होगी, तो डिफेंस में टीम का दारोमदार विशाल माने और कप्तान जोगिंदर पर होगा, जिनके दम पर वो इस सीजन की शानदार शुरूआत करना चाहेंगे।
दूसरे मुकाबले की बात करें तो घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को चैलेंज करेगी तेलुगु टाइटंस। तमिल की टीम ने जहां पहले मुकाबले में गत विजेता पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त दी, तो दूसरे मुकाबले में उन्हें यूपी योद्धा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तमिल की कोशिश एक बार फिर लय में लौटते हुए तेलुगु के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। हालांकि उनके लिए बड़ा खतरा स्टार रेडर राहुल चौधरी होने वाले हैं, जो इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
दबंग दिल्ली और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, तो तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच रात 9 बजे शुरू होगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।