प्रो कबड्डी 2018: बेंगलुरू बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-34 से हराया 

Enter caption

बेंगलुरू बुल्स ने 31वें मुकाबले में 42-34 से हराते हुए इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और साथ ही में हरियाणा स्टीलर्स का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। इस जीत के साथ बेंगलुरू बुल्स जोन बी में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हरियाणा स्टीलर्स अभी भी जोन ए में चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

बेंगलुरू बुल्स के लिए एक बार फिर स्टार पवन कुमार शेरावत रहे, जिन्होंने एक और सुपर 10 हासिल करते हुए मैच में 17 अंक हासिल किए, तो कप्तान रोहित कुमार ने भी फॉर्म में वापसी की और 8 पॉइंट हासिल किए। दूसरी तरफ हरियाण स्टीलर्स के लिए उनके कप्तान मोनू गोयत और विकास कंडोला का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन वो जीत हासिल करने के लिए काफी नहीं था।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 15-13 से बढ़त बना ली था। पहले हाफ में दोनों ही टीमों के रेडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। बेंगलुरू बुल्स के लिए पवन ने ज्यादा अंक हासिल किए, हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने अपनी टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई। दूसरी तरफ दोनों टीमों के कप्तानों ने अच्छा योगदान दिया। हालांकि दोनों टीमों के डिफेंडर्स प्रभावित करने में नाकाम रहे।

दूसरे हाफ में बेंगलुरू बुल्स ने शानदार खेल दिखाया और दो बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट करते हुए इस मैच में अपनी पकड़ को मजबूत किया। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया और बेंगलुरू बुल्स ने आसानी से जीत दर्ज की। इस मैच में गौर करने वाली बात यह थी कि दोनों टीम के डिफेंडर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

बेंगलुरू बुल्स ने मैच में रेड में 29, डिफेंस में 7, ऑलआउट के 4 और 2 अंक एक्सट्राा का हासिल किया। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने रेड में 28, डिफेंस में 4 और 2 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता