प्रो कबड्डी 2018: बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 44-35 से हराया

Enter caption

सोनीपत लेग में जोन बी में हुए मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 44-35 से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही तमिल थलाइवाज की यह लगातार 5वीं हार है।

बेंगलुरू बुल्स के लिए अनुभवी रेडर काशीलिंग अडके ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रेड के साथ डिफेंस में भी पॉइंट हासिल किए। उनके अलावा पिछले मैच के हीरो पवन कुमार शेरावत ने भी अपनी फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में भी अच्छा काम किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सुपर 10 हासिल किया। तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर और अतुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। डिफेंस में उनके लिए मंजीत छिल्लर और डी गोपू ने अपना योगदान दिया।

पहले हाफ के बेंगलुरू बुल्स ने 25-14 की बढ़त हासिल कर ली थी और उन्होंने मैच में अपना पूरा दबदबा बनाया। तमिल की टीम इतने दबाव में आ गई कि वो पहले हाफ में ही दो बार ऑलआउट हो गए। उनके लिए टीम के कप्तान अजय ठाकुर और सुरजीत सिंह ने रेडिंग में कुछ हद तक अच्छा किया, लेकिन उनका डिफेंस पूरी तरह से नाकाम रहा। बेंगलुरू बुल्स के लिए उनके डिफेंडर्स और रेडर्स न बेहतर तालमेल दिखाया और बढ़त हासिल की।

दूसरे हाफ में अजय ठाकुर की अगुआई में तमिल थलाइवाज ने वापसी का प्रयास किया और जल्द ही बेंगलुरू बुल्स को ऑलआउट किया। हालांकि बेंगलुरू बुल्स ने अपनी बढ़त को शानदार तरीके से बरकरार रखा और तमाम कोशिशों के बावजदू तमिल थलाइवाज मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए।

एक बार फिर बेंगलुरू बुल्स ने कप्तान रोहित कुमार के योगदान के बिना शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि रोहित को भी आने वाले मुकाबलों आत्मविश्वास पाने के लिए रेड पॉइंट हासिल करने होंगे।

बेंगलुरू बुल्स ने रेड में 26, डिफेंस में 12, एक्सट्रा के 2 और ऑलआउट के 4 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने रेड में 22, डिफेंस में 10, ऑलआउट के 2 और एक अंक एक्सट्रा का हासिल किया।

Quick Links