प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 5वां मुकाबला गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच 32-32 से ड्रॉ रहा। गुजरात के लिए सचिन तंवर ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट हासिल किए, तो डिफेंस में उनके लिए कप्तान सुनील कुमार ने 4 अंक हासिल किए। दबंग दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए, तो डिफेंस में उनके लिए रविंदर पहल और जोगिंदर नरवाल ने 3 अंक हासिल किए। दिल्ली के लिए इसके अलावा युवा खिलाड़ी नवीन का प्रदर्शन भी शानदार रहा।पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 17-12 की बढ़त हासिल की, जिसमें अहम योदगान रोहित गुलिया और के प्रपंजन का रहा। इसके अलावा गुजरात ने 7 मिनट के अंदर दबंग दिल्ली कोे ऑलआउट कर उनके ऊपर दबाव बनाया। हालांकि ऑलआउट होने के बाद दिल्ली की टीम ने वापसी तो की, लेकिन वो बढ़त नहीं बना पाए। पहले हाफ में चंद्रन रंजीत और युवा रेडर नवीन कुमार ने उन्हें ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया।दूसरे हाफ की शुरूआत में दबंग दिल्ली ने वापसी का अच्छा प्रयास किया और जल्द ही दोनों टीमों के बीच के फासले को कम किया। पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी रंजीत ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर दिल्ली ने अंतिम 5 मिनट में गुजरात को ऑलआउट किया। अंतिम 1 मिनट में दोनों ही टीमों का स्कोर बराबरी पर था और पवन कादियान ने शानदार रेड करते हुए टीम को बढ़त दिलाई, तो गुजरात के लिए सचिन मैच को एक बार फिर बराबरी पर लेकर आए। मैच की अंतिम रेड में पवन ने समझदारी दिखाते हुए कोई रिस्क नहीं लिया और मैच ड्रॉ रहा।गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने जहां मैच में 17 अंक रेड में हासिल किए, तो डिफेंस में उन्हें 11 पॉइंट मिले। इसके अलावा दो पॉइंट ऑलआउट करने के और 2 एक्सट्रा के अंक भी उन्हें मिले। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली ने रेड में 19, डिफेंस में 10 पॉइंट, 2 ऑलआउट और एक अंक उन्हें एक्सट्रा मिला।It ends where it all started in the first match of Day 3, as @Fortunegiants and @DabangDelhiKC finish #DELvGUJ with 32 points apiece! #VivoProKabaddi— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2018It's a TIE! What a comeback from our players!@pawan_kadain takes no risk in the final raid and our opening match ends in a tie 😎DEL 32-32 GUJ#DilBoleDilli #TheEagles #DELvGUJ #VivoProKabaddi— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) October 9, 2018