प्रो कबड्डी 2018: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 32-25 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी सीजन 6 के सोनीपत लेग के पहले दिन हुए पहले मुकाबले में घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 32-25 से हराया और इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनके लेफ्ट कॉर्नर कुलदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई 5 हासिल किया और उन्होंने टीम को सुरेंदर नाडा की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दिया। रेडिंग में टीम की कमान कप्तान मोनू गोयत ने शानदार तरीके से संभालते हुए 7 अंक हासिल किए।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए रेडिंग में के प्रपंजन (9) और सचिन (6 रेड पॉइंट, 2 टैकल पॉइंट) ने शानदार काम किया, तो डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार ने बेहतरीन कार्य करते हुए हाई 5 लगाया।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 20-13 से बढ़त बना ली थी। मोनू गोयत की अगुआई में घरेलू टीम ने शानदार शुरूआत की और 6 मिनट के अंदर ही उन्होंने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को ऑलआउट किया। हालांकि गुजरात ने इसके बाद मैच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा ने टीम की बढ़त को कायम रखा। हरियाणा के लिए कुलदीप सिंह और कप्तान मोनू गोयत ने पहले हाफ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने जहां ज्यादा जोर अपनी बढ़त को बरकरार रखने में लगाया, तो गुजरात की टीम वापसी के प्रयास में लगी रही। दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने अच्छा खेल दिखाया और वो काफी करीब भी आए, लेकिन यह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। हरियाणा स्टीलर्स ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही शानदार काम किया। यह हरियाणा स्टीलर्स की इस सीजन की पहली जीत है, तो गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह पहली हार भी है।

मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जहां रेड में 13, डिफेंस में 14, 3 एक्सट्रा और 2 पॉइंट ऑलआउट के हासिल किए। दूसरी तरफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने रेड में 16, डिफेंस में 9 अंक हासिल किए।

Quick Links