प्रो कबड्डी 2018: पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 45-27 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लेग में सोनीपत लेग में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन ने मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को 45-27 के बड़े अंतर से बेहद बुरी तरह से हार झेलने पर मजबूर कर दिया। हरियाणा की टीम दोनों हाफ में मुकाबले में नहीं दिखी। घरेलू दर्शक टीम की जीत की उम्मीदों के साथ मैच देखने आए थे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। हरियाणा की प्रदर्शन इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम नजर आ रही है। पुनेरी पलटन ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा तरीके से मुकाबला किया और जीत दर्ज की।

पुनेरी पलटन की तरफ से नितिन तोमर ने सबसे अधिक 9 रेड पॉइंट हासिल किये, उन्होंने 15 प्रयासों में ऐसा किया। हरियाणा की तरफ से विकास कंडोला ने 16 प्रयासों में 11 रेड अंक हासिल किये लेकिन टीम के लिए यह नाकाफी था। विपक्षी टीम की बढ़त काफी ज्यादा थी। अक्षय जाधव ने पुनेरी पलटन के लिए 6 टैकल अंक हासिल किये। मेजबान टीम की तरफ से नवीन ने 5 प्रयासों में 1 अंक हासिल किया।

पुनेरी पलटन ने पहले हाफ में ही अपने डिफेन्स और रेडिंग का शानदार समन्वय दिखाया और हरियाणा पर 8 अंकों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। हरियाणा स्टीलर्स की टीम डिफेन्स और रेडिंग दोनों क्षेत्रों में प्रभावशाली नजर नहीं आई। पुनेरी ने हर मौके का फायदा बेहद शानदार ढंग से उठाते हुए आक्रमण और रक्षात्मक खेल की बदौलत बेहतरीन प्रदर्शन किया। घरेलू दर्शकों के सामने हरियाणा स्टीलर्स का कोई दाव काम नहीं कर पाया।

दूसरे हाफ में भी हरियाणा स्टीलर्स के खेल में कोई सुधार नजर नहीं आया और पुनेरी पलटन उनकी हर गलती का फायदा उठाती रही। घरेलू दर्शकों के सामने हरियाणा की टीम ने काफी प्रयास किये लेकिन विपक्षी टीम के पास उनकी हर एक रणनीति का जवाब था और यही कारण था कि मैच पुनेरी पलटन ने 45-27 के बड़े अंतर से जीत लिय।

Quick Links