प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में जोन ए की दो टीमों गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला होता, तो वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान तेलुगु टाइटंस का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा।
पहले मैच की अगर बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में वो सिर्फ अपना सम्मान बचाने के लिए आज का मैच जीतना चाहेंगे। उनके पास इस टूर्नामेंट में अब खोने के लिए कुछ नहीं है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन जोन ए में शीर्ष पर आने के लिए वो ये मैच जरुर जीतना चाहेंगे। देखा जाए तो गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए ये मुकाबला ज्यादा अहम है। गुजरात के लिए प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी डिफेंस में काफी अच्छा काम कर रही है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की निगाहें अपने स्टार खिलाड़ी मोनू गोयत पर रहेंगी।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो बेंगलुरु बुल्स जोन बी में पहले पायदान पर हैं लेकिन अभी तक उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। वहीं तेलुगु टाइटंस तीसरे स्थान पर हैं और आज का मैच वो जरुर जीतना चाहेंगे। पिछले मैच में उन्हें यूपी योद्धा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अपने होम लेग में शानदार प्रदर्शन कर वो प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेंगे। हालांकि राहुल चौधरी का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय जरुर है। अगर तेलुगु टाइटंस को जीत हासिल करनी है तो राहुल का चलना बेहद जरुरी है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मुकाबला रात 8 बजे और तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच रात 9 बजे से विशाखापट्टनम में होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।