प्रो कबड्डी लीग 2018: यू-मुम्बा vs यूपी योद्धा, बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में कोलकाता लेग के अंतर्गत शनिवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच यू-मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच मेजबान बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। दोनों मुकाबले दिलचस्प होने की उम्मीद है। दर्शकों को घरेलू टीम बंगाल से काफी उम्मीदें रहेगी।

यूपी और यू-मुम्बा के बीच एक बड़ा अंतर है। यू-मुम्बा की टीम उनसे कहीं ज्यादा आगे नजर आती है। चाहे रेडिंग या डिफेन्स की बात हो अथवा रणनीति। यू-मुम्बा का प्रदर्शन इस सीजन में काफी बेहतरीन रहा है। यूपी की टीम ने शुरूआती चरण में कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखाया था लेकिन बाद में उनका ग्राफ लगातार गिरते हुए ही देखा गया है। रेडिंग और डिफेन्स के तालमेल में भी खासी कमी देखने को मिली है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यू-मुम्बा की जीत के अवसर ज्यादा नजर आते हैं। यूपी की टीम क्या रणनीति लेकर मैदान पर उतरती है, यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है।

बंगाल और पटना की टीमें संतुलित नजर आती है। बंगाल वॉरियर्स के लिए प्लस पॉइंट यह रहेगा कि उन्हें पिछले मुकाबला में तमिल थलाइवाज के खिलाफ जीत मिली है। जीत से बंगाल के हौसले तो बुलंद है ही लेकिन दर्शकों की हौसला हफजाई भी एक प्रमुख कड़ी है और इससे उन्हें फायदा होने की पूरी उम्मीद लगातार बनी रहेगी। हालांकि तमिल थलाइवाज के खिलाफ बंगाल की जीत बड़े अंतर से नहीं थी लेकिन इससे उन्हें मानसिक रूप से मजबूती जरुर मिली होगी। देखना होगा शनिवार को उनका खेल कैसा रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यू-मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच बंगाल और पटना के बीच होगा। दोनों मैच कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links