प्रो कबड्डी लीग 2018: आज के मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 126वें मुकाबले में आज जोन बी की बंगाल वॉरियर्स का सामना जोन ए की दबंग दिल्ली से होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। दबंग दिल्ली का लीग मैचों का ये आखिरी मैच है। वहीं बंगाल वॉरियर्स इस मैच को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाना चाहेंगे।

बंगाल वॉरियर्स की अगर बात करें तो शनिवार को पटना पाइरेट्स के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की। मनिंदर सिंह ने जहां रेडिंग में जबरदस्त खेल दिखाया तो वहीं रण सिंह और सुरजीत सिंह ने डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद निश्चित तौर पर उनके हौसले बुलंद होंगे और वो उसी तरह का प्रदर्शन आज के मैच में भी जारी रखना चाहेंगे। टीम के निगाहें एक बार फिर से स्टार रेडर मनिंदर के ऊपर होंगी जो कि बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वहीं दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो उनका ये आखिरी लीग मैच है। टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में आज वो अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले आराम दिया जा सकता है। ताकि उस समय वो बिल्कुल तरोताजा महसूस करें।

दोनों टीमों के बीच अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से बंगाल वॉरियर्स ने 5 , जबकि दबंग दिल्ली ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है। बंगाल ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने 5 में से 3 जीते हैं, एक हारे हैं और एक टाई हुआ है। हालांकि बंगाल वॉरियर्स को अपने घरेलू दर्शकों के माहौल का फायदा मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच रात 8 बजे से कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता