प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता लेग में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। यह मैच वाइल्ड कार्ड होगा। दूसरा मैच मेजबान बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस के लिए मुकाबला करो या मरो का है, उन्हें इसे जीतना जरूरी है।
जोन ए की टीम हरियाणा और जोन बी की टीम तमिल थलाइवाज के बीच ज्यादा फर्क नजर नहीं आता है। हरियाणा और थलाइवाज अपने-अपने ग्रुप की सबसे निचली टीमें है। वाइल्ड कार्ड मैच के जरिये मुकाबले में कुछ कांटे की टक्कर दर्शकों का मनोरंजन कर सकती है। रेडिंग और डिफेन्स में दोनों टीमों का प्रदर्शन निम्न ही रहा है। जीतने या हारने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा। तेलुगु की टीम अंक तालिका में फ़िलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उन्हें प्ले-ऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को हर हालत में जीतना ही है, करो या मरो वाले मुकाबले में उन पर दबाव भी होगा। बंगाल वॉरियर्स की स्थिति मजबूत है। जोन बी में उन्होंने अंक तालिका में दूसरा स्थान बनाया हुआ है। उन्हें 19 मैचों में 10 बार जीत का स्वाद चखने को मिला है। रेडिंग और डिफेन्स दोनों विभागों में बंगाल ने जबरदस्त खेल दिखाया है। तेलुगु टाइटंस के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, उनके रेडिंग और डिफेन्स को काफी मेहनत करने की जरूरत महसूस होगी। घरेलू दर्शक बंगाल के साथ होंगे और हौसला अफजाई करेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच रात 8 बजे से और बंगाल वॉरियर्स तथा तेलुगु टाइटंस के बीच मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा, दोनों मैच कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए
Published 25 Dec 2018, 13:19 IST