प्रो कबड्डी लीग में आज भी इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में जोन ए में मौजूद हरियाणा स्टीलर्स का सामना जोन बी में मौजूद यूपी योद्धा से होगा, तो वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर तमिल थलाइवाज से टकराएगी।
पहले मैच की अगर बात करें तो बुधवार को हुए मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स जैसी बेहतरीन टीम को हरा दिया और इस वजह से उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। कप्तान मोनू गोयत बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 12 प्वॉइंट हासिल किए। अगर हरियाणा को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो फिर उन्हें ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं दूसरी तरफ यूपी योद्धा की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम अपने होम लेग में एक भी मैच नहीं जीत पाई और जोन बी में वो सबसे निचले पायदान पर हैं। रिशांक देवाडिगा के नेतृत्व वाली यूपी योद्धा को इस मैच में कुछ खास करना होगा। इससे पहले वो एक मैच हरियाणा स्टीलर्स से हार चुके हैं।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो तो दबंग दिल्ली ने अपने होम लेग में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जोकि उनका पीकेएल इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। आज उनका सामना तमिल थलाइवाज से होगा जिनको इसी मैदान पर वो पहले हरा चुके हैं। अगर आज दिल्ली जीतती है तो प्लेऑफ के लिए उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाएगी, वहीं तमिल थलाइवाज अगर जीतते हैं तो जोन बी में तेलुगु टाइटंस को पछाड़कर वो चौथे स्थान पर आ जाएंगे।दिल्ली के लिए अभी तक नवीन कुमार, मिराज शेख और चंद्रन रंजीत ने रेडिंग में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं तमिल थलाइवाज काफी कुछ अजय ठाकुर पर निर्भर करेगी।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धा का मुकाबला रात 8 बजे और दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज के बीच मैच रात 9 बजे से दिल्ली के त्यागराज स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।