पुनेरी पलटन ने इंटर जोन लेग चैलेंज वीक के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 27-25 से शिकस्त दी। बेंगलुरू बुल्स ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में पुनेरी पलटन ने बाजी मारी, जिसके दम पर बुल्स को इस सीजन की पहली हार मिली।
पुनेरी पलटन के लिए अक्षय जाधव ने सबसे ज्यादा रेड में अंक हासिल किए, तो नितिन तोमर ने भी महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए शुभम शिंदे और रवि कुमार ने अच्छा काम किया। बेंगलुरू बुल्स के लिए पवन कुमार शेरावत ने सबसे ज्यादा अंक रेड में हासिल किए, तो उन्हें काशिलिंग अडके का अच्छा साथ मिला। डिफेंस में भी बुल्स के लिए काशिलिंग ने सबसे ज्यादा 4 अंक हासिल किए।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 13-10 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थी, लेकिन अंत में बुल्स ने रेडिंग और डिफेंस में पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स ने अच्छा खेल दिखाया। हालांकि पुनेरी पलटन के लिए एक बार फिर दूसरे रेडर्स का प्रदर्शन काफी नहीं था।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने जबरदस्त खेल दिखाया। अक्षय जाधव ने अपनी टीम को कई बार ऑलआउट होने से बचाया। हालांकि बेंगलुरू बुल्स की टीम आखिरकार पुणे को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। इसके बाद पुनेरी पलटन ने पीछे नहीं देखा और पहले बढ़त बनाई। इस मैच में एक बार फिर उन्होंने बेहतरीन डिफेंस दिखाया और कई सुपर टैकल किए, जिससे बैंगलोर की टीम के ऊपर दबाव बना। मैच की आखिरी रेड में बुल्स के पास मैच को टाई या फिर जीतने का मौका था, लेकिन रिंकु ने शानदार टैकल करते हुए काशिलिंग अड़के को आउट किया और इस मैच में जीत दर्ज की।
इस सीजन से पहले इंटर जोन चैलेंज वीक में पुनेरी पलटन में 7 में से 5 मैच जीते, तो बुल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्हें सिर्फ 2 ही जीत अबतक मिल पाई। इस सीजन में बुल्स टीम का प्रदर्शन इंटर जोन चैलेंज वीक में खराब प्रदर्शन जारी रहा।
बेंगलुरू बुल्स ने रेड में 13, डिफेंस में 10 पॉइंट और एक्सट्रा के 2 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने रेड में 12, डिफेंस में 10 और 3 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।