चेन्नई लेग के दूसरे दिन हुए पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से हराया और इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन के लिए कप्तान नितिन तोमर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 रेड पॉइंट हासिल किए और उन्हें जीबी मोरे का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने मैच में 4 रेड पॉइंट, तो 2 टैकल पॉइंट हासिल किए। डिफेंस में पुनेरी पलटन के लिए रवि कुमार ने 3, तो संदीप नरवाल और गिरीश एर्नाक ने दो-दो पॉइंट हासिल किए।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए पिछले सीजन के स्टार रहे विकास कंडोला ने अपनी फॉर्म को जारी रखा और इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट हासिल किए, शायद उन्हें दूसरे रेडर्स का समर्थन मिलता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 15-9 की बढ़त हासिल कर ली थी। 18वें मिनट तक लगभग दोनों टीमें बराबरी पर थी, लेकिन अंतिम दो मिनट में नितिन तोमर ने शानदार रेड करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया। पहले हाफ में दोनों ही टीम के डिफेंडर्स का प्रदर्शन देखऩे लायक था।
दूसरे हाफ की शुरूआत में पुनेरी पलटन को नितिन तोमर और दीपक दहिया ने रेड में पॉइंट दिलाए। इन दोनों ने शुरूआत से ही दिग्गज खिलाड़ी और हरियाणा के कप्तान सुरेंदर नाडा को लगातार आउट कर उनके डिफेंस को कमजोर करने का प्रयास किया। पहले हाफ में शानदार डिफेंस करने वाले सुरेंदर नाडा, दूसरे हाफ में अपनी टीम को अंक दिलाने में नाकाम रहे। इसी वजह से एक बार फिर पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट किया। अंत में पुनेरी पलटन ने अपनी बढ़त को कायम रखा और इस मैच को अपने नाम किया।
प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत इस मैच में नहीं खेले और निश्चित ही रेडिंग में टीम को उनकी कमी काफी खली और उनकी टीम उम्मीद करेगी कि आने वाले मैच में मोनू वापसी करे, क्योंकि टीम उनके ऊपर काफी निर्भर करती है।