तमिल थलाइवाज ने इंटरजोन चैलेंज वीक के दूसरे दिन घरेलू टीम पुनेरी पलटन को 36-31 से हराया। इस हार के बावजूद पुनेरी पलटन अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं और तमिल टीम की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने इस मैच में अपने 600 रेड पॉइंट भी पूरे किए।
तमिल थलाइवाज के लिए उनके कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने सुपर 10 हासिल करते हुए 12 अंक हासिल किए। इस बीच उन्हें जसवीर सिंह और सुकेश हेगड़े का भी अच्छा साथ मिला। डिफेंस में अनुभवी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर ने बेहतरीन काम किया। पुनेरी पलटन के लिए उनके स्टार रेडर नितिन तोमर ने अच्छा काम किया, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। डिफेंस में रवि कुमार ने भी अच्छा काम किया।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 16-15 से मामूली बढ़त बना ली थी। तमिल की टीम ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया और इस बीच घरेलू टीम पुनेरी पलटन को ऑलआउट भी किया था। हालांकि फिर भी पुनेरी पलटन ने तमिल को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया।
दूसरे हाफ में एक समय मैच लगभग बराबरी पर आ गया था, लेकिन तमिल ने एक बार फिर ऑलआउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। हालांकि तमिल ने बेहतरीन तरीके से अपनी पकड़ को बनाए रखा और पुनेरी पलटन को मैच में वापस नहीं आने दिया। अंतिम क्षणों में एक बार फिर पुणे मैच को करीब लेकर आई, लेकिन इस बार वो जीतने में कामयाब नहीं हुए और तमिल थलाइवाज ने जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन कोे भी इस मैच में एक अंक मिला।
तमिल थलाइवाज ने रेड में 23, डिफेंस में 9, ऑलआउट के 4 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने रेड में 21, डिफेंस में 7 और ऑलआउट के 3 अंक हासिल किए।