यूपी योद्धा ने पुणे लेग के आखिरी मुकाबले में घरेलू टीम पुनेरी पलटन को 29-23 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और वो इस जीत के वो जोन बी में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुनेरी पलटन इस मैच में हार के बाद भी जोन ए में पहले स्थान पर ही काबिज हैं।
यूपी योद्धा के लिए प्रशांत कुमार राय, श्रीकांत जाधव और कप्तान रिशांक देवाडिगा ने रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो डिफेंस में उनके लिए नीतेश कुमार और सागर कृष्णा ने अच्छा काम किया। पुनेरी पलटन के लिए रेड में मोनू और स्टार रेडर नितिन तोमर ने अच्छा काम किया, तो डिफेंस में दूसरे हाफ में रवि कुमार ने कुछ हद तक अच्छा किया। हालांकि फिर भी टीम के डिफेंडर्स के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हाफ टाइम तक यूपी योद्धा ने 16-12 से बढ़त बनाई। पहले मैच की तरह इस मैच में भी रेडर्स का जलवा देखने को मिला और दोनों ही टीम के डिफेंडर्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। यूपी योद्धा के लिए जहां प्रशांत कुमार राय ने अच्छा किया, तो दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के लिए मोनू कुमार ने बेहतरीन काम किया।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि यूपी ने लगातार दो सुपर टैकल करते हुए मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत किया। इसके बाद पुणे ने वापसी का अच्छा प्रयास किया, लेकिन यूपी के डिफेंडर्स ने अहम मौकों पर नितिन तोमर को आउट कर अपनी टीम के लिए राह आसान कर दी। अंत में यूपी ने आसानी से मैच जीत लिया और पुनेरी पलटन को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।
मैच में यूपी योद्धा ने रेड में 18, डिफेंस में 9 और एक्सट्रा के 2 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने रेड में 14, डिफेंस में 5 और 4 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।