प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने मेजबान तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर पहली जीत प्राप्त की। थलाइवाज की यह पांच मैचों में चौथी पराजय थी। वॉरियर्स ने टूर्नामेंट में पहला ही मैच खेलते हुए धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया और विजय हासिल की।
बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने 14 रेड प्रयास किये और 9 में कामयाबी पाई। इसके अलावा विपक्षी टीम की तरफ से जसवीर सिंह ने 6 रेड पॉइंट हासिल किये। टैकल पॉइंट्स में रण सिंह ने 4 और मंजीत छिल्लर ने 3 अंक जुटाए। देखा जाए तो मनिंदर सिंह के बेहतर प्रयास की बंगाल को पहले ही मैच में जीत दिलाने में सहायक रहे।
पहले हाफ में स्कोर 18-15 था और बंगाल ने 3 अंकों की बेहतरीन बढ़त हासिल कर अपना दबदबा शुरू कर दिया था। जसवीर सिंह ने तमिल थलाइवाज को पहला अंक दिलाया, बंगाल के लिए मनिंदर ने 2 अंक लेकर शानदार शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने अपना आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए विपक्षी टीम को ज्यादा से ज्यादा पीछे रखने की कोशिश की। अपनी बेहतरीन डिफेन्स और दमदार रेड के जरिये बंगाल की टीम पहले हाफ में हावी रही और 3 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए मानसिक दबाव भी विपक्षी टीम पर बनाया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज की शारीरिक भाषा और खेल का अंदाज थोड़ा कमजोर नजर आने लगा। बंगाल के खिलाड़ी इसका फायदा उठाने लगे तथा बढ़त को और मजबूत करने लगे। मेजबान टीम का डिफेन्स बंगाल के रेडरों को रोक पाने में विफल साबित होता रहा और पॉइंट्स देता रहा। अंतिम क्षणों में बढ़त इतनी हो गई थी कि बंगाल की टीम ने रक्षात्मक रणनीति बनाते हुए खुद की बनाई बढ़त तक मेजबान टीम को नहीं पहुंचने दिया। इस तरह 36-27 के कुल स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और बंगाल ने जीत दर्ज कर ली।