चेन्नई लेग में प्रो कबड्डी के बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने मेजबान तमिल थलाइवाज को 48-37 से हराया। बेंगलुरु ने जीत के साथ खाता खोलते हुए जबरदस्त शुरुआत की। तमिल थलाइवाज की टीम मुकाबले में पिछड़ गई और बेंगलुरु ने उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के पवन शेरावत टॉप रेडर रहे, उन्होंने 20 अंक प्राप्त किये। उनके अलावा अजय ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 रेड पॉइंट अर्जित किये लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। आशीष सांगवान ने 7 टैकल पॉइंट प्राप्त किये।
पहला हाफ पूरी तरह से बेंगलुरु बुल्स के नाम रहा, उन्होंने इस दौरान आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। तमिल थलाइवाज को कोई मौका नहीं दिया। पहले हाफ की अंतिम रेड में बेंगलुरु के पवन ने सुपर रेड की। इसमें उन्होंने 4 अंक जुटाकर स्कोर 28-12 कर दिया। इस बढ़त के साथ बेंगलुरु ने मैच जीतने के इरादे दर्शा दिए थे। मेजबान टीम असहाय नजर आई। शुरुआत में बेंगलुरु और तमिल थलाइवाज में सिर्फ 2 अंकों का फासला थे लेकिन 16वें मिनट में अजय ठाकुर को आउट कर रेड को सुपर टैकल में बदला गया। इसके बाद बेंगलुरु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दूसरे हाफ में भी खेल में बेंगलुरु बुल्स का ही दबदबा कायम रहा। आते ही तमिल थलाइवाज की टीम ऑलआउट हो गई। मैच में ऐसा दूसरी बार हुआ। मनिंदर सिंह ने अजय ठाकुर को आउट कर विपक्षी टीम को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। तमिल थलाईवाज ने वापसी करने की पूरी कोशिश की और एक बार बेंगलुरु बुल्स को आउट भी किया लेकिन बढ़त काफी ज्यादा थी। अंत में दोनों टीमों के बीच 11 अंकों का फासला रहा और बेंगलुरु बुल्स ने 48-37 के अंतर से तमिल थलाइवाज को हराकर प्रो कबड्डी के इस सीजन का शानदार तरीके से आगाज किया।