चेन्नई लेग के तीसरे दिन हुए दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया। तेलुगु टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट हासिल किए, तो मोहसेन मग्सुद्लू ने 7 (3 रेड और 4 टैकल) पॉइंट हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए इस मैच में भी कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन दमदार रहा, उन्होंने 9 रेड पॉइंट हासिल किए, तो उन्हें अतुल का भी साथ मिला जिन्होंने 5 अंक प्राप्त किए। डिफेंस में अमित हूडा ने हाई 5 हासिल किया, तो दिग्गज खिलाड़ी मंजीत छिल्लर ने 4 अंक हासिल किए।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 17-11 से बढ़त बना ली थी। पहले 15 मिनट तक दोनों ही टीमें बराबर पर थी, लेकिन अंतिम कुछ मिनटों में तेलुगु ने तमिल को ऑलआउट करते हुए बढ़त बनाई। पहले हाफ में तेलुगु टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने रेडिंग का जिम्मा शानदार तरीके से उठाया, तो मोहसेन मग्सुद्लू ने भी जबरदस्त ऑलआउंड खेल दिखाया।
दूसरे हाफ में अजय ठाकुर ने तमिल थलाइवाज को मैच में वापस लाने का अच्छा प्रयास किया और इस बीच उन्हें डिफेंस का भी अच्छा समर्थन मिला। हालांकि तेलुगु टाइटंस ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को कायम रखा, जिससे घरेलू टीम के ऊपर काफी दबाव बना। अंत में तमिल की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद जीतने में नाकाम रही और तेलुगु ने शानदार जीत दर्ज की।
तेलुगु टाइटंस ने मैच में जहां रेड में 16, डिफेंस में 14 अंक मिले। इसके अलावा उन्हें 2 अंक ऑलआउट के लिए और साथ ही में एक एक्सट्रा का पॉइंट भी मिला। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने रेड में 16, डिफेंस 11 पॉइंट हासिल किए। उन्हें एक अंक एक्सट्रा का भी मिला।
तमिल थलाइवाज के लिए उनका होम लेग बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। यह तीन मैचों में उनकी दूसरी हार है। तमिल को जल्द ही वापसी करके दिखानी होगी।