प्रो कबड्डी 2018: तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा को 34-29 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी के सोनीपत लेग में मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल में तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा को 34-29 से हरा दिया। तेलुगु टीम ने शुरू से लेकर अंत तक विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर रखा तथा मैच पर पकड़ बनाकर रखी। अंत में स्कोर में फासला जरुर थोड़ा कम हुआ लेकिन टाइटंस ने अंतिम रेड में तीन अंक प्राप्त कर जीत के अंतर में बढ़ोतरी की।

तेलुगु के राहुल चौधरी ने 19 रेड प्रयास किये और 9 में उन्हें सफलता मिली। विपक्षी टीम यूपी योद्धा की तरफ से प्रशांत कुमार ने 18 प्रयास में 7 सफल रेड की। टैकल पॉइंट्स में यूपी के प्रशांत कुमार ने 3 प्रयासों में 4 अंक अर्जित किये। तेलुगु टाइटंस की तरफ से अबोजर मिघानी ने 6 प्रयास में 6 अंक प्राप्त किये।

पहले हाफ तक तेलुगु टाइटंस की टीम ने आक्रमण करते हुए यूपी को पीछे धकेलने में कामयाबी हासिल की। पूरे हाफ का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम 4 अंकों से पिछड़ गई। स्कोर इस समय 17-13 था और तेलुगु टाइटंस की टीम ने विपक्षी टीम के हर हमले का जवाब देने के अलावा खेल में भी आक्रामकता बनाए रखी।

दूसरे हाफ में स्कोर एक समय 30-21 था और यूपी की टीम काफी पीछे थी लेकिन डिफेन्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने जल्दी वापसी की। लगातर सफल रेड और डिफेन्स के दम पर यूपी की टीम स्कोर को करीब लेकर आई। अंतिम मिनट के समय दोनों टीमों के बीच महज 2 अंकों का अंतर था। स्कोर 31-29 था लेकिन राहुल चौधरी ने अंतिम रेड करते हुए 3 अंक प्राप्त किये और समय समाप्ति की घोषणा पर स्कोर 34-29 हो गया तथा तेलुगु टाइटंस को शानदार जीत प्राप्त हुई।

यूपी योद्धा की टीम ने दूसरे हाफ में जिस तरह का खेल सिखाया वैसा पहले हाफ में भी करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता।

Quick Links