प्रो कबड्डी 2018: यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला 40-40 से ड्रॉ रहा

Enter caption

प्रो कबड्डी के पुणे लेग में खेले गए पहले मैच में यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। दोनों टीमें मैच जीतने में थोड़ा चूक गई और मैच 40-40 पर ड्रॉ रहा। यूपी और बंगाल ने दोनों हाफ में जबरदस्त खेल दिखाया। पिछले तीन मैचों में हारने वाली यूपी के खेल में सुधार देखने को मिला।

बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सबसे अधिक 16 रेड पॉइंट्स हासिल किये, इस दौरान उन्होंने 24 बार रेडिंग की। विपक्षी टीम यूपी के लिए प्रशांत कुमार ने 13 रेड अंक हासिल किये। बंगाल के लिए सुरजीत सिंह ने डिफेन्स में शानदार खेल दिखाते हुए 6 अंक हासिल किये। यूपी योद्धा के लिए सागर कृष्ण ने 4 टैकल पॉइंट प्राप्त किये।

पहले हाफ में खेल शुरू होते समय यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया और बंगाल को पहली रेड करने का मौका मिला। जैंग कुन ली ने पहली ही रेड में 2 अंक प्राप्त कर बंगाल को बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से रेडिंग में आक्रामक खेल दिखा। डिफेन्स में भी दोनों तरफ से तगड़े प्रयास हुए। यूपी की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में सुधार करते हुए बंगाल के हमलों का बखूबी जवाब दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक कुल स्कोर 18-15 था और यूपी को तीन अंकों की बढ़त मिली।

दूसरा हाफ बंगाल के लिए शानदार रहा। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले तीन अंकों की लीड कम करने की योजना पर काम किया और यह सही साबित भी हुआ। यूपी की टीम ने जवाब देते हुए बंगाल पर दबाव बनाने के भरपूर प्रयास किया लेकिन यह सफल होता हुआ नजर नहीं आया। अंतिम समय में बंगाल ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। यूपी की टीम मुकाबला जीत सकती थी लेकिन दूसरे हाफ में थोड़ा पीछे रही और 40-40 के स्कोर पर मैच समाप्ति की घोषणा के साथ ही मुकाबला ड्रॉ हो गया।

Quick Links