प्रो कबड्डी सीजन 6 के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हो गया है और कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। पीकेएल का छठा सीजन अब 5 अक्टूबर की जगह 7 अक्टूबर को शुरू होगा। इस सीजन का पहला मुकाबला अब तमिल थलाइवाज और गत विजेता पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। 13 हफ्तों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी 2019 को होगा। 30 और 31 मई को हुए छठे सीजन की नीलामी में भी कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को रिकॉर्ड 1 करोड़ 51 लाख में खरीदा। पिछले सीजन में मोनू गोयत ने पटना पाइरेट्स के लिए अच्छा काम किया था।प्रो कबड्डी लीग की सफलता को देखते हुए 5वें सीजन में टीमों की संख्या 8 से 12 कर दी गई थी और 13 हफ्तों तक चले टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 138 मुकाबले खेले गए थे। इस साल भी टूर्नामेंट 13 हफ्तों तक ही चलेगा। वाइल्ड कार्ड मुकाबले इस साल बंगाल वॉरियर्स के घरेलू मैचों के दौरान बंगाल में खेले जाएंगे। इसके अलावा 30 दिसंबर 2018 को कोच्ची में एलिमिनेटर 1 और 2 खेला जाएगा। 31 दिसंबर 2018 को कोच्ची में ही क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 3 के मुकाबले खेले जाएंगे। 3 जनवरी 2019 को क्वालीफायर 2 होगा और 5 जनवरी 2019 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच मुंबई में होंगे। सभी लेग मुकाबले इस प्रकार खेले जाएंगे:1) चेन्नई लेग: 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर2) हरियाणा लेग (सोनीपत): 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर3) पुणे लेग: 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर4) पटना लेग: 26 अक्टूबर से 1 नवंबर5) यूपी लेग (ग्रेटर नोएडा): 2 नवंबर से 8 नवंबर6) मुंबई लेग: 9 नवंबर से 15 नवंबर7) गुजरात लेग (अहमदाबाद) : 16 नवंबर से 22 नवंबर8) बैंगलोर लेग: 23 नवंबर से 29 नवंबर9) दिल्ली लेग: 30 नवंबर से 6 दिसंबर10) हैदराबाद लेग: 7 दिसंबर से 13 दिसंबर11) जयपुर लेग: 14 दिसंबर से 20 दिसंबर12) कोलकाता लेग (वाइल्ड कार्ड मैच): 21 दिसंबर से 27 दिसंबर)नोट: वाइल्डकार्ड मैचों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है)प्रो कबड्डी सीजन 6 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:Action-packed panga will take centre stage as #VivoProKabaddi gets set to begin from October 7th! 👊Catch 1⃣2⃣ teams fight it out on the mat for 1⃣ glistening,🏆 only on @StarSportsIndia! pic.twitter.com/QCZPxNhD2n— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 17, 2018