प्रो कबड्डी 2018 का शेड्यूल और टाइम टेबल

Enter caption
Enter caption

प्रो कबड्डी सीजन 6 के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हो गया है और कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। पीकेएल का छठा सीजन अब 5 अक्टूबर की जगह 7 अक्टूबर को शुरू होगा। इस सीजन का पहला मुकाबला अब तमिल थलाइवाज और गत विजेता पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। 13 हफ्तों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी 2019 को होगा। 30 और 31 मई को हुए छठे सीजन की नीलामी में भी कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को रिकॉर्ड 1 करोड़ 51 लाख में खरीदा। पिछले सीजन में मोनू गोयत ने पटना पाइरेट्स के लिए अच्छा काम किया था।

प्रो कबड्डी लीग की सफलता को देखते हुए 5वें सीजन में टीमों की संख्या 8 से 12 कर दी गई थी और 13 हफ्तों तक चले टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 138 मुकाबले खेले गए थे। इस साल भी टूर्नामेंट 13 हफ्तों तक ही चलेगा।

वाइल्ड कार्ड मुकाबले इस साल बंगाल वॉरियर्स के घरेलू मैचों के दौरान बंगाल में खेले जाएंगे। इसके अलावा 30 दिसंबर 2018 को कोच्ची में एलिमिनेटर 1 और 2 खेला जाएगा। 31 दिसंबर 2018 को कोच्ची में ही क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 3 के मुकाबले खेले जाएंगे। 3 जनवरी 2019 को क्वालीफायर 2 होगा और 5 जनवरी 2019 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच मुंबई में होंगे। सभी लेग मुकाबले इस प्रकार खेले जाएंगे:

1) चेन्नई लेग: 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर

2) हरियाणा लेग (सोनीपत): 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर

3) पुणे लेग: 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर

4) पटना लेग: 26 अक्टूबर से 1 नवंबर

5) यूपी लेग (ग्रेटर नोएडा): 2 नवंबर से 8 नवंबर

6) मुंबई लेग: 9 नवंबर से 15 नवंबर

7) गुजरात लेग (अहमदाबाद) : 16 नवंबर से 22 नवंबर

8) बैंगलोर लेग: 23 नवंबर से 29 नवंबर

9) दिल्ली लेग: 30 नवंबर से 6 दिसंबर

10) हैदराबाद लेग: 7 दिसंबर से 13 दिसंबर

11) जयपुर लेग: 14 दिसंबर से 20 दिसंबर

12) कोलकाता लेग (वाइल्ड कार्ड मैच): 21 दिसंबर से 27 दिसंबर)

नोट: वाइल्डकार्ड मैचों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है)

प्रो कबड्डी सीजन 6 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

Quick Links