हाल ही में प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का यूपी लेग खत्म हुआ। भले ही घरेलू टीम अपने लेग में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई, लेकिन टीम के रेडर्स की तुलना में डिफेंस ने बेहतर प्रदर्शन किया और सबको काफी प्रभावित किया। डिफेंडर्स के दम पर ही यूपी की टीम दो मुकाबलों को टाई कराने में कामयाब हुई थी।
इसके अलावा यूपी योद्धा इकलौताी ऐसी टीम है जो इस सीजन में अबतक अपने होम लेग में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है।
आपको बता दें कि पटना लेग में डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज कोरावी, फजल अत्रचली, विशाल भारद्वाज, विकास काले और जयदीप का नाम यूपी लेग के टॉप डिफेंडर्स में नहीं आता।
यूपी लेग में तमिल थलाइवाज, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के डिफेंस ने काफी अच्छा किया और हम ग्रेटर लेग में हुए यूपी लेग के टॉप 5 डिफेंडर्स के बारे में ही बात करेंगे।
5) सचिन कुमार (यूपी योद्धा)
शुरूआत में सचिन कुमार यूपी योद्धा के बेंच पर ही नजर आते थे, लेकिन सागर कृष्णा की खराब फॉर्म के कारण उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने मिले मौकों का पूरा फायदा और शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने नीतेश कुमार का अच्छा साथ दिया और कई दमदार एंकल होल्ड किए। यूपी लेग के दौरान सचिन कुमार ने डिफेंस में 13 अंक हासिल किए, जोकि काफी अच्छा कहा जा सकता है।
4) महेंदर सिंह (बेंगलुरू बुल्स)
ग्रेटर नोएडा में हुए यूपी लेग के आखिरी दिन बेंगलुरू बुल्स ने एक शानदार मुकाबले में यूपी योद्धा को शिकस्त दी थी। यूपी इस मैच में जीत के इरादे से उतरी थी, लेकिन बैंगलोर के महेंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और यूपी के रेडर्स को अंक नहीं ले जाने दिए। इस मैच में उन्हें अपनी टीम के रेडर्स से अच्छा साथ मिला, लेकिन इस युवा रेडर ने श्रीकांत जाधव और रिशांक देवाडिगा को अंक नहीं ले जाने दिए और खुद 6 टैकल पॉइंट हासिल किए।
3) सुनील कुमार (गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स)
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम मौजूदा सीजन में फॉर्म में नजर आ रही है और वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं। युवा टीम के कोच मनप्रीत सिंह टीम के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं और वो टीम के प्रदर्शन में नजर भी आ रहा है। टीम की ताकत डिफेंस है, जिसने अबतक निराश नहीं किया है। टीम के कप्तान सुनील कुमार भी पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं और डिफेंस में टीम को अंक दिला रहे हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हुए मैच में सुनील कुमार ने 8 टैकल पॉइंट हासिल किए थे और उन्हें मैच के टॉप डिफेंडर का अवॉर्ड मिला था।
2) मंजीत छिल्लर (तमिल थलाइवाज)
मंजीत छिल्लर ने तमिल थलाइवाज के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। होम लेग में खराब करने के बाद थलाइवाज ने फॉर्म में वापसी की है और अब टीम अच्छा कर रही है। यूपी के खिलाफ हुए मैच में मंजीत छिल्लर और सुकेश हेगड़े ने बेहतरीन कार्य किया। मंजीत ने इस मैच में हाई 5 लगाया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मंजीत के रहते यूपी के रेडर्स को अंक लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
1) नीतेश कुमार (यूपी योद्धा)
राइट कॉर्नर डिफेंडर नीतेश कुमार यूपी लेग के सबसे शानदार डिफेंडर साबित हुए। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में हुए लेग में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। कुमार ने लगातर अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को डिफेंस में अंक दिलाए। नीतेश कुमार ने अपनी टीम के होम लेग मेें खेले 5 मुकाबलों में 20 टैकल पॉइंट हासिल किए और वो तीन बार हाई 5 हासिल करने से चूके।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें