प्रो कबड्डी 2019 के फाइनल में खेलने वाले 4 खिलाड़ी जो पहले ही दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने हैं 

विशाल माने के पास इतिहास रचने का मौका
विशाल माने के पास इतिहास रचने का मौका

#जीवा कुमार (यू मुंबा- सीजन 2)

जीवा कुमार
जीवा कुमार

प्रो कबड्डी 2019 में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा दिग्गज डिफेंडर जीवा कुमार को प्रो कबड्डी में फाइनल खेलने का काफी अनुभव है। जीवा प्रो कबड्डी के पहले तीनों सीजन में यू मुम्बा टीम का हिस्सा रहते हुए फाइनल खेले हैं। इस बीच सीजन 2 में उन्होंने अनूप कुमार की कप्तानी में खिताब जीता।

जीवा कुमार ने दूसरे सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 38 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 3 हाई 5 शामिल थे। इस सीजन में भी जीवा कुमार ने 21 मुकाबलों मे 35 टैकल पॉइंट्स लिए हैं, निश्चित ही बंगाल को पहली बार खिताब जीतना है तो जीवा का अच्छा करना काफी जरूरी है।

#विजय (पटना पाइरेट्स- सीजन 5)

विजय इस समय दबंग दिल्ली का हिस्सा हैं
विजय इस समय दबंग दिल्ली का हिस्सा हैं

दबंग दिल्ली के लिए खेले रहे विजय ने टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया है। हालांकि विजय सीजन 5 में 3 बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने हैं। विजय ने सीजन 5 में 19 मुकाबले खेले, जिसमें 64 पॉइंट हासिल किए। इसमें 27 रेड और 37 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं।

इस सीजन में भी विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 21 मैचों में 59 पॉइंट हासिल किए हैं। इसमें 45 रेड और 14 टैकल पॉइंटस शामिल हैं।

Quick Links