प्रो कबड्डी लीग 2019: 3 टीमें जो इस साल जीत सकती है खिताब

नया सीज़न इस साल जुलाई में शुरू होगा

#2 तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज ने आने वाले सीज़न के लिए एक अनुभवी टीम का चयन किया है

तमिल थलाइवाज की टीम ने जब से टूर्नामेंट में भाग लेना शुरू किया है तब तमिल थलाइवाज संघर्ष करती नज़र आई है। अजय ठाकुर इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और पिछले सीज़न मेंं मंजीत छिल्लर का भी साथ मिला था।

सीजन 6 निराशाजनक बीतने के बावजूद, नीलामी में इस टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों को बनाए रखते हुए टीम को निर्माण किया है। इस बार नीलामी के दौरान तमिल थलाइवाज रणनीति स्पष्ट थी, जिसमें उन्होंने अनुभव पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान उन्होंने लीग के बड़े खिलाड़ी राहुल चौधरी, मोहित छिल्लर, और अनुभवी रण सिंह को टीम में शामिल किया। दिग्गज रेडर शबीर बापू भी इस सीजन में थलाइवाज के लिए रेड करते हुए दिखेंगे और इसके अलावा ऑलराउंडर विक्टर ओनयांगो भी टीम का हिस्सा होंगे।

हालाँकि अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होनें से फायदे के साथ ही एक लम्बें सीज़न होने के चलते यह बात इस टीम के लिए चिंता का सबब भी बन सकती है। लेकिन अगर वो सफल होते हैं, तो कोई दो राय नही कि थलाइवाज इस बार अपनी किस्मत पलट सकते हैं।

Quick Links