#4 यूपी योद्धा (309.25 लाख)
उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में अपना डेब्यू किया, लेकिन प्ले-ऑफ में पहुंचकर उन्होंने अपना प्रभुत्व दिखाया था। पिछले सीजन भी यूपी प्ले-ऑफ में पहुंची थी और इस सीजन वे रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव की बदौलत एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पिछले सीजन 1.5 करोड़ रूपए से ज़्यादा की कीमत में बिकने वाले मोनू गोयत को इस सीजन यूपी ने 93 लाख रूपए में खरीदा है तो वहीं श्रीकांत जाधव को 68 लाख और रिशांक देवाडिगा को 61 लाख रूपए में खरीदा गया है।
ईरान के मोहसेन मघसूद्लू को 21 लाख रूपए में खरीदा गया और उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। डिफेंडर गुलवीर सिंह को 10 लाख रूपए में खरीदा गया तो वहीं आल-राउंडर सुरेंदर सिंह और गुरदीप को भी 10-10 लाख रूपए में खरीदा गया। पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर नितेश कुमार और सचिन कुमार को रिटेन किया गया है।