प्रो कबड्डी 2019: नीलामी में सबसे ज़्यादा खर्च करने वाली 5 टीमें

Enter caption

#2 तेलुगु टाइटंस (352 लाख)

Enter caption

टाइटंस ने इस सीजन की नीलामी में खुलकर पैसे खर्च किए। पिछले सीजन यू मुंबा के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई को खरीदने के लिए टाइटंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए 1 करोड़ 45 लाख की बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ा। विशाल भारद्वाज को 60 लाख रूपए में दोबारा साइन किया गया तो वहीं दिग्गज डिफेंडर अबोजार मिघानी ने भी 75 लाख रूपए की कीमत में टीम में जगह बनाई।

कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही ज़्यादा से ज़्यादा पैसे खर्च करना टाइटंस की रणनीति रही थी और वे उम्मीद करेंगे कि इस बार उनकी टीम अपने फैंस को बढ़िया रिजल्ट देने में सफल रहेगी। टाइटंस ने एक स्टार को रिलीज करके उसे उभरते स्टार से रिप्लेस करने की कोशिश की है। टाइटंस के पहले सीजन से ही टीम का चेहरा रहने वाले प्रो कबड्डी के पोस्टर ब्वॉय राहुल चौधरी को टाइटंस ने रिलीज किया और उनकी जगह सिद्धार्थ देसाई को लेकर आए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now