पुनेरी पलटन ने पटना लेग में लगातार दो जीत के साथ प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में जीत का खाता खोला। पुनेरी ने पहले घरेलू टीम पटना पाइरेट्स को 41-20 से बुरी तरह हराया और उसके बाद अगले दिन गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को भी 33-31 से हराकर सबको चौंका दिया। पटना लेग से पहले पुनेरी पलटन को सातवें सीजन में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था।
अंक तालिका में भी पुनेरी पलटन का खाता और टीम की लगातार दो जीत से कोच अनूप कुमार काफी खुश दिखे और इसके अलावा उन्होंने परदीप नरवाल को लेकर भी अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अहमदाबाद लेग में नितिन तोमर भी वापसी कर सकते हैं।
अनूप कुमार ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत के बाद कहा," हमें इस चीज़ की उम्मीद नहीं थी कि हम घरेलू टीम को इतनी बुरी तरह हराएंगे। सबको लगा था कि परदीप अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन हमने उन्हें मौका नहीं दिया।"
साथ ही अनूप ने परदीप के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया और कहा," पिछले दो-तीन मैचों से मैंने देखा है कि परदीप की तेज़ी में कमी आई है और दूसरी टीम की डिफेन्स उनके खिलाफ अच्छा कर रही है। बाकी टीमों में भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और अगर डिफेंडर ने रेडर से ज्यादा तेज़ी दिखाई तो फिर अंक लेने में काफी दिक्क्त होती है।"
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ जीत के बाद भी अनूप कुमार अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि हमने दो दिन में दो अच्छी टीमों को हराया और मुझे पता था कि हमारे खिलाड़ी किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा प्लेइंग सेवन को काफी अच्छा बताया।
पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 10 अगस्त को अहमदाबाद लेग में दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा और टीम जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।