प्रो कबड्डी 2019 : मैच 9, दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज, प्लेइंग सेवन और फैंटेसी कबड्डी टिप्स

इस सीजन में तमिल थलाइवाज की टीम  
इस सीजन में तमिल थलाइवाज की टीम  

प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 का 9वां मुकाबला दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकबालों में दबंग दिल्ली की टीम ने 30-29 और 37-33 के स्कोर से बाज़ी मारी थी।

आज इस आर्टिकल में हम दोनों ही टीमों के प्लेइंग सेवन और मुकाबले के लिए फैंटेसी कबड्डी टिप्स के बारे में बताएंगे।

दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली

अगर दबंग दिल्ली की बात करें, तो भारत के चंद्रन रंजीत मुख्य रेडर के रूप में खेलेंगे और नवीन कुमार उनका साथ देते हुए नज़र आएँगे। आल राउंडर डिपार्टमेंट की बात करें, तो भारत के विजय मालिक और ईरान में मिराज शेख टीम में नज़र आएँगे। डिफेंडर के रूप में लेफ्ट कार्नर में कप्तान जोगिंदर नरवाल और राइट कवर में रविंदर पहल और विशाल माने टीम के शुरूआती 7 का हिस्सा होंगे।

राहुल चौधरी
राहुल चौधरी

दूसरी ओर तमिल थलाइवाज की बात करें, तो प्रो कबड्डी के इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर राहुल चौधरी और अजय ठाकुर मुख्य रेडर के रूप में खेलेंगे। भारतीय खिलाड़ी शब्बीर बापू तीसरे रेडर के रूप में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। आल राउंडर डिपार्टमेंट की बात करें, तो मंजीत चिल्लर और पी.सुब्रमणियम टीम में नज़र आएँगे। डिफेंडर के रूप में लेफ्ट कार्नर में रण सिंह और राइट कार्नर में मोहित चिल्लर टीम के शुरूआती 7 का हिस्सा होंगे।

दोनों टीमों की संभावित शुरूआती 7 :

दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, विजय मालिक, मिराज शेख, जोगिंदर नरवाल (कप्तान), रविंदर पहल और विशाल माने ।

तमिल थलाइवाज: राहुल चौधरी (कप्तान), अजय ठाकुर, शब्बीर बापू, मंजीत चिल्लर, पी.सुब्रमणिय, रण सिंह और मोहित छिल्लर ।

मुकाबले के लिए फैंटेसी कबड्डी टिप्स:

रेडर : मुख्य रेडर के रूप में तमिल थलाइवाज के कप्तान राहुल चौधरी को चुना जा सकता है। सहायक रेडर के रूप में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

ऑल राउंडर: तमिल थलाइवाज के मंजीत चिल्लर और दबंग दिल्ली के मिराज शेख को इस मुकाबले के लिए फैंटेसी लीग की टीम में शामिल किया जा सकता है।

डिफेंडर: तमिल थलाइवाज के मोहित चिल्लर और दबंग दिल्ली के रविंदर पहल और विशाल माने का चुनाव सही साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma