प्रो कबड्डी 2019: नीलामी में सबसे कम पैसे खर्च करने वाली 5 टीमें

Enter caption

#4 गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (240 लाख)

Enter caption

पिछले दो सीजन से लगातार लीग के रनर-अप के तौर पर समाप्ति करने वाली गुजरात फॉर्च्यूजायंट्स इस सीजन भी ऐसी टीम के साथ उतरने की कोशिश करेंगी जो उन्हें टाइटल दिलाने की क्षमता रखती हो। गुजरात ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर परवेश भैंसवाल को 75 लाख रूपए में रिसाइन किया है और वह इस सीजन टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

डिफेंडर ऋतुराज कोरावी को 30.5 लाख रूपए में वापस लाया गया है और इस सीजन भी वह टीम के डिफेंस की कमान संभालेंगे। रेडर जीबी मोरे को 21.25 लाख रूपए और ऑलराउंडर विनोद कुमार को 26 लाख रूपए में खरीदा गया है। ईरान के अबूफजल मघसूद्लू को 15.75 लाख रूपए में खरीदा गया है और वह टीम की रेडिंग में मदद करेंगे। कागजों में भले ही गुजरात की टीम बहुत खास नहीं दिख रही है, लेकिन इस सीजन भी वे कमाल कर सकते हैं।

Quick Links