#2 जयपुर पिंक पैंथर्स (178.50 लाख)
जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की रणनीति अपनाई और उन्होंने पिछले सीजन के स्टार परफॉर्मर दीपक निवास हूडा को रिटेन किया। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले दीपक जयपुर में संदीप कुमार के साथ रहेंगे। 53 लाख रूपए में खरीदे गए अमित हूडा इस सीजन जयपुर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
पिछले सीजन पटना के साथ रहने वाले दीपक नरवाल को जयपुर ने 30.5 लाख रूपए में खरीदा और इस सीजन दीपक जयपुर के रेडिंग विभाग को अपनी सेवाएं देंगे। 20 लाख रूपए में वापस लाए जाने के बाद सुनील सिद्धगवाली एक बार फिर पैंथर्स के लिए रेड करेंगे। अभिषेक बच्चन की फ्रेंचाइजी ने यह साबित कर दिया कि वे अनुभवी और टेस्ट की गई जोड़ियों पर ही विश्वास करने वाले हैं। निलेश सालुंखे ने 23.5 लाख रूपए की कीमत में पैंथर्स को ज्वाइन किया है।