#4 जयपुर पिंक पैंथर्स
रेडर्स: अजिंक्य पवार, सुशील गुलिया, दीपक नरवाल, निलेश सालुंखे, विशाल।
डिफेंडर्स: संदीप कुमार ढुल, अमित हूडा, सुनील सिद्धगावली, पवन टीआर, कर्मवीर।
ऑल-राउंडर: दीपक निवास हूडा, डोंग किम, लोकेश कौशिक, मिलिंदा चतरुंगा, सचिन नरवाल।
जयपुर ने ज़्यादा खर्च दीपक निवास हूडा और संदीप ढुल को रिटेन करने में खर्च किया। पिछले सीजन अनूप कुमार के संन्यास ले लेने के बाद इस सीजन जयपुर को दीपक के लिए किसी पार्टनर की तलाश थी। नीलामी में उन्होेंने निलेश और विशाल जैसे रेडर्स को खरीदा जो अच्छे सपोर्टिंग रेडर हैं, मेन रेडर नहीं।
डिफेंस में टीम के कॉर्नर पर संदीप ढुल औऱ अमित हूडा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन कवर के स्थान पर उनके पास सुनील सिद्धगवाली के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है। टीम अच्छी तो लग रही है, लेकिन उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए स्टार्टिंग सेवन चुनने पर काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि दीपक के अलावा टीम में कोई बड़ा रेडर नहीं दिख रहा है।