#3 यू मुंबा
रेडर्स: अर्जुन देशवाल, रोहित बलयान, डोंग गियोन ली, अभिषेक सिंह, विनोद कुमार, अतुल एमएस , गौरव कुमार।
डिफेंडर्स: फज़ल अत्राचली, सुरेंदर सिंह, राजगुरु, यंग चैंग को, हरेंद्र कुमार, हर्षवर्धन, अनिलl
आल-राउंडर: संदीप नरवाल, मोहित बलयान, अजिंक्य रोहिदास कापरे।
यू मुंबा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ देसाई को रिलीज करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था क्योंकि सिद्धार्थ को तेलुगु टाइटंस ने 1 करोड़ 45 रूपए की भारी कीमत में खरीदा है। मुंबा के पास इससे कम राशि में प्रत्येक मैच में 9-10 अंक हासिल करने की क्षमता रखने वाले सुपरस्टार सिद्धार्थ को रिटने करने का मौका था जो उन्होंने गंवा दिया जबकि मुंबा रेडिंग में ही सबसे ज़्यादा कमजोर है।
मुंबा ने ऑल-राउंडर संदीप नरवाल को खरीदा है जो शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम के पास कायदे के रेडर्स नहीं है और यही उनके इस सीजन भी प्ले-ऑफ से बाहर होने का कारण बन सकता है।