#1 बंगाल वॉरियर्स
रेडर्स: मनिंदर सिंह, अविनाश, अमित संतोष, राकेश नरवाल, सुकेश हेगड़े, आदर्श टी।
डिफेंडर्स: जीवा कुमार, रिंकू नरवाल, विराज विष्णु, भुवनेश्वर गौर, साहिल।
आल-राउंडर्स: मोहम्मद ताघी, बलदेव सिंह, रविंद्र कुमावत, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श
बंगाल के लिए नीलामी बेहद साधारण रही और उन्होंने बड़ी बोलियां नहीं लगाई। बंगाल ने सबसे महंगा खिलाड़ी 77.75 लाख में खरीदा जो ईरान के मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श हैं और उनके अलावा बंगाल ने कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं खरीदा है। बंगाल के पास फ्रंट रेडर के तौर पर केवल मनिंदर सिंह ही हैं और यदि वह चोटिल होते हैं या फिर फॉर्म में नहीं होते हैं तो फिर टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
बलदेव सिंह और आदर्श टी बढ़िया जोड़ी लग रहे हैं, लेकिन उनके पास उतना अनुभव नहीं है। इसके अलावा बंगाल ने सुरजीत सिंह को जाने देकर बहुत बड़ी गलती की है। भले ही उनके पास रिंकू नरवाल और मोहम्मद ताघी के रूप में ऑप्शन हैं, लेकिन फिर भी टीम में स्टार खिलाड़ी की कमी साफ तौर पर दिख रही है।