प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का अभियान कुछ ख़ास नहीं रहा है। 4 अगस्त में पटना लेग में हरियाणा स्टीलर्स को तमिल थलाइवाज ने 35-28 से हराया। एक समय नौ अंकों की बढ़त लेने के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि 7 अगस्त को हरियाणा की टीम ने वापसी की और घरेलू टीम पटना पाइरेट्स को 35-26 से हराया।
टीम के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर हरियाणा स्टीलर्स के कोच और भारतीय कबड्डी के दिग्गज राकेश कुमार संतुष्ट नहीं दिखे और अपने विचार रखे। इसके अलावा उन्होंने पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल के 900 अंकों के अनोखे रिकॉर्ड पर भी प्रतिक्रिया दी।
तमिल थलाइवाज की हार के बाद राकेश ने कहा," हमारे रेडर और डिफेंडर, दोनों ने गलतियां की। पहले डिफेन्स ने जल्दबाजी की और उसके बाद रेडरों ने भी वही चीज़ की। दूसरे हाफ में टीम पूरी तरह से भटक गई।"
पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत के बाद राकेश ने कहा," हमने एक बेहतरीन टीम को हराया, लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि अभी टीम में सुधार की जरूरत है। आखिरी 10 मिनट में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन मैं इस बात से खुश हूँ कि पूरी टीम ने जीत में योगदान दिया। अगले मैच में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और पवन सहरावत को ज्यादा से ज्यादा खेल से बाहर रखने का प्रयास करेंगे।"
परदीप नरवाल ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ प्रो कबड्डी में 900 रेड अंकों का जबरदस्त रिकॉर्ड भी बनाया और राकेश ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि परदीप एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है और मेहनत की बदौलत उसने यह मुकाम हासिल किया है। उम्मीद करता हूँ कि वह ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे और मैं अपनी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।