प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन की शुरूआत 20 जुलाई से होगी लेकिन उससे पहले हैदराबाद के इंडोर स्टेडियम में इंडियन सेवन और वर्ल्ड सेवन के बीच एक मैच हुआ। इस मैच में वर्ल्ड सेवन ने 33-32 से रोमांचक जीत हासिल की। इंडियन सेवन की टीम में परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, मनिंदर सिंह, नीतेश कुमार, रविंदर पहल और विकास कंडोला जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अजय ठाकुर टीम के कप्तान थे। जबकि फजल अत्राचली की अगुवाई में खेल रही वर्ल्ड सेवन की टीम में जैंग कुन ली और अबोजार मेघानी जैसे स्टार खिलाड़ी थे। हालांकि इंडियन सेवन की तरफ से परदीप नरवाल अंतिम सेवन में नहीं खेले।
अजय ठाकुर ने इंडियन सेवन के लिए रेड की शुरूआत की लेकिन टैकल कर लिए गए और पहला प्वाइंट वर्ल्ड सेवन को मिला। दूसरे रेड में बेंगलुरू बुल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले पवन सेहरावत भी टैकल कर लिए गए। हालांकि नीतेश कुमार ने वर्ल्ड सेवन के डू और डाई रेड में शानदार डिफेंस कर भारत को पहला प्वॉइंट दिलाया। इसके बाद मनिंदर सिंह ने रनिंग हैंड टच करके इंडियन सेवन टीम को बराबरी पर ला दिया। 9वें मिनट में पवन सेहरावत ने सुपर रेड कर इंडियन सेवन को 3 प्वाइंट की बढ़त दिला दी। 12वें मिनट में पवन सेहरावत ने वर्ल्ड सेवन को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 20-14 से इंडियन सेवन के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में वर्ल्ड सेवन ने वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन भारतीय रेडर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त बरकरार रखी। 30वें मिनट तक 25-20 से भारतीय टीम आगे थी। हालांकि इसके बाद 35वें मिनट तक वर्ल्ड सेवन ने जबरदस्त वापसी की और दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक प्वॉइंट का फासला रह गया। लेकिन रविंदर पहल ने सुपर टैकल कर इंडियन सेवन की बढ़त 3 प्वॉइंट की कर दी। हालांकि 39वें मिनट में वर्ल्ड सेवन ने भारत को ऑल आउट कर 2 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। आखिर में वर्ल्ड सेवन ने 33-32 से एक रोमांचक जीत हासिल की। इंडियन सेवन की तरफ से पवन सेहरावत ने सुपर 10 पूरा किया और वर्ल्ड सेवन के कप्तान फजल अत्राचली ने हाई फाइव लगाया।