प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए आयोजित की गई नीलामी में सिद्धार्थ देसाई बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें तेलुगु टाइटंस ने 1 करोड़, 45 लाख में खरीदा और उनके अलावा नितिन तोमर को पुनेरी पलटन ने 1 करोड़, 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। पिछले सीजन जहां 6 खिलाड़ियों को एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया था, तो इस सीजन के लिए सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया है।
आइए नजर डालते हैं पीकेएल के सातवें सीजन के लिए हुई नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर:
# बेंगलुरू बुल्स (गत विजेता)
रोहित कुमार (रिटेन), पवन कुमार सेहरावत (रिटेन), आशीष कुमार (रिटेन), अमित शेओरन (रिटेन), सुमित सिंह (रिटेन), मोहित सेहरावत (नए युवा खिलाड़ी, NYP), बंटी (नए युवा खिलाड़ी, NYP), महेंदर सिंह (80 लाख), विजय कुमार (21.25 लाख), संदीप (10 लाख), संजय श्रेष्ठ (10 लाख ) लाल मोहर यादव (10 लाख), विनोद कुमार (10 लाख), राजू लाल चौधरी (10 लाख) और अमन (6 लाख)।
# पटना पाइरेट्स
परदीप नरवाल (रिटेन), विकास जगलान (रिटेन), जवाहर डागर (रिटेन), मोहित (नए युवा खिलाड़ी, NYP), सुरेंदर नाडा (77 लाख), नीरज (44.75 लाख), जैंग कुन ली (40 लाख), मोहम्मद मग्सुद्लू (35 लाख), जयदीप (35 लाख), हादी ओश्तोरक (16 लाख), रविंदर (10 लाख), महेंद्र चौधरी (6 लाख) और आशीष (6 लाख)।
# गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स
सचिन तंवर (रिटेन), सुनील कुमार (रिटेन), रोहित गुलिया (रिटेन), ललित चौधरी (रिटेन), परवेश भैंसवाल (75 लाख), ऋतुराज कोरावी (30.5 लाख), विनोद कुमार (26 लाख), मोरे जीबी (21.5 लाख), अमित खराब (17.25 लाख), अबुलफज़ल मग्सुद्लू (15.75 लाख), मोहम्मद हुसैन (10 लाख), पंकज (10 लाख), गुरविंदर सिंह (10 लाख), सोनू (10 लाख), अभिषेक (8 लाख) और सोनू गहलवात (6 लाख)।
# पुनेरी पलटन
नितिन तोमर (1 करोड़, 20 लाख), मंजीत (63 लाख), सुरजीत सिंह (56 लाख), गिरीश एर्नाक (33 लाख), दर्शन कादियान (20 लाख), पवन कुमार (20 लाख), अमित कुमार (12 लाख), इमाद सेधागत (11.25 लाख), जाधव बालासाहेब शाहजी (10.25 लाख), सतपाल (10 लाख), दीपक यादव (10 लाख) और हादी ताजिक (10 लाख)
# तमिल थलाइवाज
अजय ठाकुर (रिटेन), मंजीत छिल्लर (रिटेन), विक्टर (रिटेन), हिमांशु (नए युवा खिलाड़ी, NYP), अभिषेक (नए युवा खिलाड़ी, NYP), राहुल चौधरी (94 लाख), रण सिंह (55 लाख), मोहित छिल्लर (45 लाख), अजित (32 लाख), मिलत शेबैक (10 लाख), शब्बीर बापू (20 लाख), यशवंत देशमुख (10 लाख) और विनीत शर्मा (10 लाख)।
# यू मुंबा
फज़ल अत्राचली (रिटेन), राजगुरु (रिटेन), अर्जुन देशवाल (रिटेन), सुरेंदर सिंह (रिटेन), मोहित बलयान (रिटेन), अनिल (रिटेन), गौरव कुमार(रिटेन), संदीप नरवाल (89 लाख), रोहित बलियान (35 लाख), डोंग गियोन ली (25 लाख), अतुल एमएस (20 लाख), अजिंक्य रोहिदास कापरे (10.25 लाख), यंग चैंग को (10 लाख), हरेंद्र कुमार (10 लाख), अभिषेक सिंह (10 लाख), विनोद कुमार (10 लाख) और हर्षवर्धन (10 लाख)।
# दबंग दिल्ली
मिराज शेख (रिटेन), नवीन कुमार (रिटेन) और जोगिंदर नरवाल (रिटेन), चंद्रन रंजीत (70 लाख), रविंदर पहल (61लाख), विजय मलिक (41 लाख), विशाल माने (28.5 लाख), अनिल कुमार (20 लाख),सईद ग़फ़्फ़ारी (16.5 लाख), सोम्बीर (10 लाख), प्रतीक पाटिल ( 6 लाख), सत्यवान (6 लाख) और नीरज नरवाल (6 लाख)।
# बंगाल वॉरियर्स
बलदेव सिंह (रिटेन), रविंद्र कुमावत (रिटेन), आदर्श टी (रिटेन), मनिंदर सिंह (रिटेन), साहिल (नए युवा खिलाड़ी, NYP), मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श (77.75 लाख), जीवा कुमार (31 लाथ),के प्रपंजन(55.5 लाख), रिंकु नरवाल (20 लाख, सुकेश हेगडे (20 लाख), राकेश नरवाल (16.25 लाख), मोहम्मद ताघी (15.5 लाख), अविनाश (10 लाख), अमित संतोष (10 लाख), विराज विष्णु (10 लाख), विजिन (10 लाख), भुवनेश्वर गौर (10 लाख) और धर्मेंद्र सिंह।
# तेलुगु टाइटंस
अरमान (रिटेन), फरहाद मिलागर्धन (रिटेन), क्रृष्णा मदने (रिटेन), मनीष (नए युवा खिलाड़ी, NYP), आकाश चौधरी (नए युवा खिलाड़ी, NYP), सिद्धार्थ देसाई (1 करोड़, 45 लाख), अबोजार मिघानी (75 लाख), विशाल भारद्वाज (60 लाख), डुएट जेनिंग्स (10 लाख), सुरज देसाई (10 लाख), सी अरुण (10 लाख), अमित कुमार (10 लाख), राकेश गौड़ा (6 लाख) और गणेश रेड्डी ( 6 लाख)।
# यूपी योद्धा
अमित (रिटेन), नितेश कुमार(रिटेन), अकरम शेख(रिटेन), आशीष नागर(रिटेन), आजाद सिंह (रिटेन), सचिन कुमार (रिटेन), मोनू गोयत (93 लाख), श्रीकांत जाधव (68 लाख), रिशांक देवाडिगा (61 लाख), मसूद करीब (10 लाख), मोहसेन मघसूद्लू (21 लाख), नरेंदर (20 लाख), सुरेंदर सिंह (10 लाख), गुलवीर सिंह (10 लाख), गुरदीप (10 लाख) और अंकुश (10.25 लाख)।
# हरियाणा स्टीलर्स
कुलदीप सिंह (रिटेन), विकास कंडोला (रिटेन), विनय (नए युवा खिलाड़ी, NYP), प्रशांत कुमार राय (77 लाख), धर्मराज चेरालाथन (38.5 लाख), विकास काले (34.25 लाख), नवीन (33.5 लाख), रवि कुमार (20 लाख), के सेल्वामणि (16.5 लाख), आमिर मोहम्मद मलेकी (12.5 लाख), टिम फोनचू (10 लाख और सुभाष नरवाल (6 लाख)।
# जयपुर पिंक पैंथर्स
दीपक निवास हूडा (रिटेन), लोकेश कौशिक(रिटेन), अजिंक्य पंवार (रिटेन), संदीप ढुल (रिटेन), पवन टीआर (नए युवा खिलाड़ी, NYP), सचिन नरवाल (नए युवा खिलाड़ी, NYP), सुशील गुलिया (नए युवा खिलाड़ी, NYP), अमित हूडा (53 लाख), दीपक नरवाल (30.5 लाख), निलेश सालुंखे (23.5 लाख), विशाल लेथर (20.25 लाख), सुनील सिद्धगावली (20 लाख), डोंग किम (10 लाख), मिलिंदा चतरुंगा (10 लाख), कर्मवीर (6 लाख) और गुमन सिंह।