प्रो कबड्डी 2019 के 14वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से हराते हुए इस सीजन की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। हरियाणा की यह दो मैचों के बाद पहली हार है। दिल्ली की जीत में रेडिंग में नवीन कुमार (10) और चंद्रन रंजीत (11) ने सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में कप्तान जोगिंदर नरवाल (3) और सईद गफ्फारी (4) ने प्रभावित किया
दबंग दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार ने पीकेएल इतिहास में 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए और साथ ही उनके 10 सुपर रेड भी हो गए हैं।
पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने 15-10 से अहम बढ़त हासिल की। दबंग दिल्ली की शुरुआत बेहद शानदार रही और टीम के रेडर्स (चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार) लगातार पॉइंट लाते रहे, जिसके कारण वो एक समय 8-5 से आगे थे। यहां से हरियाणा स्टीलर्स ने भी वापसी का प्रयास किया और एक समय वो दिल्ली को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन दिल्ली के कप्तान ने सुपर टैकल करते हुए न सिर्फ टीम को बचाया बल्कि अपनी बढ़त में इजाफा किया। इसके बाद दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को आगे आने का मौका नहीं दिया। पहले 20 मिनट में हरियाणा की तरफ से सिर्फ नवीन ही कुछ हद तक प्रभावित करने में कामयाब हुए।
दबंग दिल्ली की दूसरे हाफ में भी शुरुआत बेहद शानदार रही और उन्होंने मैच के 25वें मिनट में मैच में पहली बार हरियाण स्टीलर्स को ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। मैच के 29वें मिनट में चंद्रन रंजीत सेल्फ आउट हो गए, लेकिन उनके साथ ही हरियाणा के चार डिफेंडर भी आउट हो गए, जिसके कारण दिल्ली की टीम हरियाणा को ऑलआउट करने के काफी करीब लेकर आ गए। 31वें मिनट में आखिरकार हरियाणा स्टीलर्स की टीम दूसरी बार ऑलआउट हो गई। अंत में दिल्ली ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और हरियाणा को एक अंक भी नहीं मिल सका।